Latest News

राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता मे जिला स्तर पर नन्हे खिलाड़ियों ने दिखाया दम और जीते 3 मेडल

Neemuch headlines June 18, 2021, 7:18 pm Technology

नीमच। विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 की परिस्थितियों में खिलाड़ियों को अपने खेल मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य स्तर में सुधार एवं विपरीत परिस्थितियों के लिए तैयार करने के लिए उद्देश्य से इस वर्ष मध्य प्रदेश राज्य कराते एसोसिएशन एसोसिएशन द्वारा 16 से 20 जून मध्य राज्य स्तर की ऑनलाइन पर कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी अपने व्यक्तिगत काता विद्या में सहभागिता कर अपनी खेल प्रतिभा के कुशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। तेनशिन कान कराते एसोसिएशन के मध्यप्रदेश अध्यक्ष एवं कराते डेवलपमेंट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक अरोरा गंगानगर, जनरल सेक्रेटरी मीरा थापा, ने संयुक्त रूप से बताया कि राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे राज्य स्तर पर तो ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें नीमच से जिला स्तर पर 17जून को आयोजित प्रतियोगिता मैं खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण तथा 1 रजत पदक जीते हैं जिसमें 12से 14 वर्ष आयु बालिका वर्ग मे परिधि परदेसी ने तथा 10 से 12 आयु वर्ग मैं गोरी पवन कुमारावत ने स्वर्ण पदक, और 14 से 15 वर्ष आयु वर्ग में शिवराज सिंह पिता महिपाल सिंह चुंडावत ने रजत पदक प्राप्त कर नीमच क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। सभी मेडल विजेता बच्चों को अध्यक्ष अशोक अरोड़ा गंगानगर द्वारा ऑनलाइन मोबाइल पर मेडल जीतने को आदर्श प्रेरणा एवं सम्मान योग्य कदम बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की। उन्होंने बताया कि 18 जून को आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम देर रात तक आने की संभावना है ।उक्त परिणाम की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। आज 19 जून शुक्रवार को 16 से 30 आयु वर्ग के सभी खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन सभी खिलाड़ियों को पिछले एक माह से ऑनलाइन प्रशिक्षण भी एसोसिएशन के प्रशिक्षक मीरा थापा व सयंति जैन एवं महिमामय बिसवाल द्वारा प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक निरंतर प्रदान किया जा रहा है।

Related Post