Latest News

सब्ज़ी विक्रेताओ को सब्ज़ी मंडी में व्यवसाय की अनुमति दे प्रशासन-कांग्रेस नेता मुकेश क़ालरा

Neemuch headlines June 18, 2021, 7:15 pm Technology

नीमच। पूरा ज़िले में कोरोंना का क़हर क़रीब ख़त्म हो गया है, पर सावधानी अभी भी ज़रूरी है, सभी तरह के व्यवसाइयो को उनके व्यवसाय स्थल पर कोविड की गाईड लाइन से व्यवसाय करने की अनुमति शासन द्वारा दी गयी है। सब्ज़ी एवं फल विक्रेताओ को अलग-अलग दशहरा मेदान, सिंधी शाला मैदान, स्कूल न.दो के मैदान एवं अन्य जगहों पर सब्ज़ी-फल विक्रय करने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गयी। जहाँ सभी विक्रेता भरी दोपहरी में भी खुले मैदान में अपनी आजीविका चलाने हेतु शासन के निर्देशों का पालन कर व्यवसाय कर रहे है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश क़ालरा ने कहा की वर्षा ऋतु का आगमन हो गया है एवं आने वाले समय मैं भी बारिश होगी यह सर्वविदित है। इस वर्षा के मौसम में इन फल सब्ज़ी विक्रेताओ को वर्तमान में शासन द्वारा निर्धारित स्थान पर व्यवसाय करना काफ़ी मुश्किल हो रहा है।आज शुक्रवार को आई बारिश में सब्ज़ी एवं फल के भीग जाने से सब्ज़ियाँ ख़राब होकर विक्रय लायक़ नहीं रही इस कारण विक्रेताओ को आर्थिक नुक़सान होने के साथ-साथ बारिश में भीगने से स्वयं के बीमार होने की भी आशंका हो गयी है। क़ालरा ने कलेक्टर मयंक अग्रवाल से सब्ज़ी विक्रेताओ को अपने पुराने व्यवसाय स्थल सब्ज़ी मंडी में विक्रय की अनुमति प्रदान करने की माँग की ताकि प्रतिदिन कमाकर जीवन यापन करने वाले इन सब्ज़ी फल विक्रेताओ को आर्थिक नुक़सान न हों एवं बीमार होने की आशंका न रहे ।

Related Post