Latest News

ग्राम हरवार में कोरोना वैक्सीन, 18 प्लस के पहली बार लगे टीके

विनोद सांवला June 17, 2021, 9:13 pm Technology

हरवार। नीमच जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अब कोरोना वैक्सीन के तरीके गांव गांव में लगाए जा रहे हैं इसके तहत नीमच जनपद पंचायत के गांव हरवार में पहली बार 18 प्लस के लोगों को टीकाकरण उप स्वास्थ्य केंद्र पर आज गुरुवार को किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हर बार केंद्र पर 80 टीका लगाने का लक्ष्य रहा जिसमें 70 पीके 18 प्लस के लिए वह 10 टीके 45 प्लस प्रथम डोज के लगाए गए उप स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम श्रीमती मंजू कच्छावा चंचल पाटीदार सी एच ओ जगदीश राठौड़ एमपीडब्ल्यू श्रीमती विष्णु अहिरवार ए डब्ल्यू डब्ल्यू धर्मेंद्र जाट सहायक सचिव नेबखूबी अपनी सेवाएं दी वही दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजौरा सहित कार्यकर्ता भी सेंटर पर टीका लगवाने के लिए युवाओं को जागरूक करते रहे।

Related Post