Latest News

बीस दिन बाद भी नहीं हो पाया अस्थाई पात्रता पर्ची का वितरण- कांग्रेस नेता मुकेश क़ालरा

Neemuch headlines June 17, 2021, 8:56 pm Technology

नीमच। कोरोंना महामारी के कारण मध्यम एवं निम्न वर्ग के नागरिक बेहद परेशान है,सरकार के आदेश पर पिछले माह नागरिकों से आपदा खाद्यान्न राहत के अंतर्गत निशुल्क राशन नवंबर तक देने हेतु फ़ार्म भरवाए गये। निशुल्क राशन बीपी एल कार्ड धारकों, पात्र पर्चीधारकों के साथ उन्हें भी देने कि घोषणा की गयी, जिनके पास कार्ड एवं पात्रता पर्ची नहीं हे पर आवश्यकता हे। सरकार द्वारा घोषणा की गयी जरूरतमंदो को अस्थायी पात्रता पर्ची दी जायेगी ताकि उन नागरिकों को भी राशन उपलब्ध हो सके जिन्हें ज़रूरत है। नीमच शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश क़ालरा ने बताया इस हेतु निर्धारित फार्मेट में आवेदन भरने थे, जिसके भरने की अंतिम दिनांक 31 मई निर्धारित की गयी थी, अचानक खाद्यान्न फ़ार्म जमा कराने की अंतिम दिनांक से 4 दिन पूर्व ही फ़ार्म जमा करना नगरपालिका द्वारा बंद कर दिये गये। बिना किसी सूचना के आवेदन लेने से मना कर दिया गया। कई नागरिकों ने कोरोंना काल में लाँकडाउन में बाज़ार बंद होने की वजह से आवश्यक काग़ज़ जो आवेदन के साथ लगाने थे उनकी फ़ोटो कापी कई गुना अधिक व्यय कर करवाई पर अंतिम तारीख़ से पूर्व 27 मई के पश्चात आवेदन लेना बंद कर दिया गया,इस वजह से वास्तविक ज़रूरत मंद परिवार आवेदन जमा नहीं करा सके। क़ालरा ने बताया की नीमच शहर के 40 वार्डों से क़रीब 3000 आवेदन अस्थायी पात्रता पर्ची हेतु जमा हुवें ।क़रीब 20 दिन हो गये पर प्रशासन की लापरवाही की वजह से आज तक इन आवेदकों को अस्थायी पात्रता पर्ची का वितरण नहीं किया गया मुश्किल से कुछ लोगों को रस्म अदायगी कर वितरण करा गया ।परेशान आवेदक भटक रहें हे पर कोई सुनने वाला नहीं हे, अस्थायी पात्रता पर्ची न मिल पाने से शासन की इस योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा। क़ालरा ने कलेक्टर से खाद्य विभाग एवं नगरपालिका को तुरंत अस्थायी पात्रता पर्ची को वितरित करने का आदेश देने की माँग की, जिससे आवेदन कर्ताओ को तुरंत राशन मिल सके एवं सरकारी अनाज की कालाबाज़ारी भी नहीं हों।

Related Post