Latest News

राजगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार माखन विजयवर्गीय के खिलाफ हुए झूठे प्रकरण के मामले में नीमच आइसना टीम ने डीजीपी के नाम एसपी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

Neemuch headlines June 17, 2021, 8:43 pm Technology

नीमच। राजगढ़ जिले के पचोर निवासी पत्रकार माखन विजयवर्गीय अपनी पत्नी एवं स्वयं का वैक्सिनेशन कराने शासकीय चिकित्सालय पंचोर पहुंचे थे। जहां प्रथम डोज के पेपर्स न होने पर डॉ धर्मराज पचीसीया ने द्वितीय डोज लगाने से इंकार कर दिया। पत्रकार विजयवर्गीय ने सीएम हेल्पलाइन में इस मामले की शिकायत कर दी। इस शिकायत से कुपित होकर डॉक्टर के द्वारा पुलिस में शिकायत की तथा दिनभर काम बंद रखा। राज्य शासन के गृह विभाग के आदेश एफ 12-34/09/B-1 दिनांक 6/01/2010 के अनुसार किसी पत्रकार पर प्रकरण दर्ज होता है। तो प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक पुलिस उप महानिरीक्षक के द्वारा कि जाएगी। चिकित्सक भी उसी शहर के मूल निवासी है जहां पदस्थ है। स्थानीय प्रकरण होने से संदेह होता है कि निष्पक्ष जांच हो। अतः देश के सबसे बड़े संगठन आइसना परिवार ने निष्पक्ष जांच हेतु सी. आई.डी. के उच्च अधिकारियों के द्वारा जाँच कराई जाने के संदर्भ में पूरे प्रदेश के सभी जिलों में आइसना सहित अन्य सगठनो के पदाधिकारीयो ने आज जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौपे है। उक्त मामले में जो भी दोषी है उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इसी के अंतर्गत नीमच आइसना इकाई ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश को डीजीपी विवेक जौहरी के नाम ज्ञापन सौंपा। एवं ज्ञापन के माध्यम से निष्पक्ष न्याय की मांग की। ज्ञापन के दौरान कोविड के नियमों का पालन करते हुए मात्र 4 पत्रकार साथियो ने ज्ञापन दिया। इस दौरान पत्रकार नरेंद्र गहलोत अविनाश जाजपुरा दिलीप भारद्वाज जुगल किशोर राठौर कारण नीमा मौजूद रहे।

Related Post