Latest News

स्कुल चले अभियान के तहत घर घर दस्तक दे रहा शिक्षा विभाग, कोरोना काल के बाद शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयास

विनोद पोरवाल June 16, 2021, 8:31 pm Technology

कुकड़ेश्वर। मध्यप्रदेश शासन व शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कुल चले अभियान के अंतर्गत शासकीय कन्या व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने नगर में भ्रमण कर घर घर जाकर कर बालक बालिकाओं तथा पालकों को समझाईश दी। अपने बच्चों को शासकीय स्कूलों में भेजें जहाँ निशुल्क शिक्षा के साथ शासन की तरफ से निशुल्क पाठ्य पुस्तकें मध्यान भोजन निशुल्क गणवेश बच्चों को उच्च शिक्षा व संस्कार के साथ पढ़ाई करवायी जाती इसी के तहत चंपा बाजार राम मंदिर जैन मंदिर क्षैत्र का भ्रमण कर पालको को अपने बच्चों को शासकीय स्कूलों में भेजने की सलाह दी उक्त अभियान में प्रधानाध्यापक राजेंद्र जैन अयोग्य चन्द्रावत जन शिक्षक विनोद मालवीय एवं शिक्षिका शशीकला भाना आदि शिक्षक शिक्षीकाए नगर भम्रण कर समझाईश दे रहे हैं।

Related Post