Latest News

अपहरण काण्ड के विरोध में बंजारा समाज का उमडा जनसैलाब, भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात

Neemuch headlines June 15, 2021, 8:11 pm Technology

मामला पत्रकार मूलचंद खींची के अपहरण और मारपीट का, षडयंत्रकर्ता राजकुमार अहीर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग

नीमच। पत्रकार मूलचंद खींची के अपहरण, मारपीट और लूट के मामले को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बंजारा समाज का जनसैलाब उमडा। कोरोना काल की दूसरी लहर समाप्ति के बाद पहला बंजारा समाज का बडा आन्दोलन हुआ। हाथों में तख्तियां लेकर गगनभेदी नारे लगाते हुए रैली में सैंकडों समाजजन शामिल हुए। समाज के लोगों ने राजकुमार अहीर के खिलाफ भी षडयंत्रकर्ता मानकर भादंसं की धारा 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही समाजजनों ने म.प्र.के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के नाम ज्ञापन सौंपा। अपहरणकर्ता लूट के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई।

उल्लेखनीय है कि विगत माह 27 मई को पत्रकार मूलचंद खींची के साथ यह घटना कारित हुई थी। इस मामले में पत्रकारों ने भी ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। पत्रकार मूलचंद खींची बंजारा समाज में भी तगडा आक्रोश है। घटना के 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी गिरफ्तारी से दूर है। मंगलवार को नीमच, मंदसौर, प्रतापगढ, चित्तौडगढ जिले के अखिल भारतीय रूप सेना संगठन व बंजारा समाज संगठन मंदसौर के आव्हान पर सैंकडों समाजजन एकत्र हुए। अपने अपने वाहनों से समाजजन दशहरा मैदान पहुंचे। यहां पर 2 गज दूरी मास्क है जरूरी का विषेष ध्यान रखा गया। समाजजन पैदल रैली के रूप में दशहरा मैदान से विजय टाॅकीज सीआरपीएफ चोराहा गुरूद्वारा गोमाबाई रोड होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। रैली में राजकुमार अहीर मुर्दाबाद, गुण्डों को गिरफ्तार करो, गिरफ्तार करो जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे। और हाथों में तख्तियां लेकर रैली में कदमताल कर रहे थे।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि राजकुमार अहीर के बेटे आरोपी अनुराग, मनुराग उसके पिता राजकुमार अहीर से लगातार मोबाईल से बात कर रहे थे और मेरे साथ मारपीट करते बोल रहे थे कि अपहरण करने के लिए उन्हें उसके पिता राजकुमार अहीर ने बोला है। षडयंत्रकर्ता राजकुमार अहीर, अपहरणकर्ताओं की काॅल डिटेल व मोबाईल टाॅवर लोकेशन में इसके साक्ष्य मौजूद है। आपराधिक किस्म के राजकुमार अहीर पर पुलिस ने मुख्य षडयंत्रकर्ता के तहत पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया है। अपहरणकर्ता राजकुमार अहीर के बेटे अनुराग अहीर सहित पांच छह अन्य आरोपियों में से पुलिस ने अब तक एक भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इससे मुख्य षडयंत्रकर्ता राजकुमार अहीर और अपहरणकर्ताओं के हौंसले बुलंद हैं।

आरोपी षडयंत्रकर्ता राजकुमार अहीर रसूखदार व कांग्रेस का नेता है। वह पुलिस पर दबाव बनाकर इस गंभीर प्रकरण को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस अवसर पर बंजारा नेता आर.सागर कच्छावा, रूपसेना प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह खींची, रूपसेना जिलाध्यक्ष गोपाल चन्देल, मंदसौर समाज जिलाध्यक्ष विजयसिंह गौड, संजय मनोहर राठौड, जनपद सदस्य रोडीलाल गरासिया, प्रभुलाल कछावा, विलास खींची, रूपसेना तहसील अध्यक्ष राजीव गरासिया, प्रदेश सचिव रणसिंह बनवाडिया, जागीदार कछावा, डाॅ.अमरसिंह गौड, नरसिंह गौड, कैलाश दायमा, भेरूलाल गरासिया, नगजीराम गरासिया, ईश्वर कछावा हरिपुरा, राजकुमार गौड, गोपाल गरासिया ढाबा, रूपचंद खींची, पप्पु चंदेल, पप्पु भेरावत, रविराज कछावा, दिनेश दायमा, मानसिंह गरासिया, जगदीश कछावा जोरावरपुरा, भेरूलाल गरासिया बाकरोल, जीवन दायमा ढाबा वाला देंथली, दौलतराम दायमा, विजयसिंह गौड, रूपचंद खींची, फूलसिंह दायमा, ईश्वर कछावा हरिपुरा, रामविलास भगुनिया, नगजीराम राजू गौड, इन्दरसिंह चन्देल, अनिल चावडा, रणसिंह बनवाडिया, सत्तु राठौड, अमरसिंह गौड, मनोहर राठौड आदि गणमान्य समाजजन मास्क व सामाजिक दूरी के साथ उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम एस.एन. शाक्य व एडिशनल एस.पी.सुन्दरसिंह कनेश को सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन रूपसेना संगठन के भारतसिंह खींची व जिलाध्यक्ष गोपाल चन्देल ने किया। आभार बंजारा समाज सेना के आर.सागर कच्छावा ने माना।

बाॅक्स - पुलिस ने अभी तक नहीं लिए विस्तृत कथन खुद ही मनमाफिक कथन लिखने की आशंका:-

पत्रकार अपहरण काण्ड को लेकर कई दिन हो गए लेकिन पुलिस अभी तक मूकदर्शक बन कर ही बैठी है। बंजारा समाज ने एक अलग से ज्ञापन सौंपा जिसमें फरियादी के विस्तृत कथन नहीं लेने की बात कही है। पुलिस ने पत्रकार के विस्तृत कथन अभी तक नहीं लिए हैं। कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के बेटे अनुराग व मनुराग अहीर ने और उनके साथियों ने घटना को अंजाम दिया था। समाजजनों ने आशंका जताई थी। खुद ही मनमर्जी से राजकुमार अहीर से मिलीभगत कर कथन ना लिख ले। इसलिए फरियादी द्वारा पेश शपथ पत्र पेशयुक्त कथन को अन्तिम कथन माना जाए।

Related Post