Latest News

जनता की कमाई से शिमला, गोवा घुमने वाले अध्यक्ष पार्षद पतियो पर 7 लाख रूपये की वसुली के आदेश

Neemuch headlines June 15, 2021, 7:58 pm Technology

मनासा। नगर परिषद के कर्मचारियों, व अध्यक्ष, पार्षदों को वर्ष 2018,19 में स्वच्छता अभियान प्रशिक्षण के तहत नगर परिषद द्वारा शिमला व गोवा की यात्रा की गई थी जिसमे आर्डिट आपत्ति आने के बाद तत्कालीन सीएमओ ओर नपं अध्यक्ष से 7 लाख के करीब की राशि की वसूली के आदेश दिए गए है। मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार 2018,19 में स्वच्छता प्रशिक्षण के लिए नपं कर्मचारियों, अध्यक्ष व पार्षदों की टीम 2018,19 में शिमला व गोवा स्वच्छता प्रशिक्षण के लिए गई थी हालांकि इस यात्रा में कुछ पार्षद नही गए थे मगर यात्रा में 4 पार्षद पतियों के शामिल होने को लेकर परिषद के आर्डिट में आपत्ति आ गई। मामले में जानकारी देते हुए सीएमओ महेंद्र वशिष्ट ने बताया कि यात्रा में महिला पार्षदों के स्थान पर उनके पति गए थे जिसके चलते यह प्रशिक्षण यात्रा नियमो के विपरीत मानी गई और गोवा यात्रा के 3 लाख 74 हजार 343 रुपये व शिमला यात्रा के 2 लाख 93 हजार 607 रुपये तत्कालीन सीएमओ अमर सिंह खींची व अध्यक्ष यशवंत सोनी से वसूली के आदेश किये गए है। आर्डिट में वसूली नोट के बाद नोटिस देने की तैयारी नपं द्वारा की गई है शीघ्र ही नोटिस जारी किए जाएंगे। गौरतलब है की वर्ष 2018,19 में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत हिमाचल सरकार द्वारा स्वच्छता प्रशिक्षण पर मॉडल प्रस्तुत किया गया था जिसमे मनासा नपं के स्वस्छ्ता विभाग के कर्मचारी पर परिषद का दल यात्रा पर गया था उसके बाद महिला पार्षदों की जगह उनके पति के यात्रा और जाने को लेकर यह मामला सुर्खियों में भी आया था। स्वच्छता अभियान प्रशिक्षण परिषद यात्रा का प्रस्ताव पीआईसी बैठक लेकर यह यात्रा की गई थी मगर अब आर्डिट आपत्ति के बाद यात्रा पर सवाल खड़े होने के साथ ही यात्रा में खर्च की गई करीब 7 लाख की राशि के वसूली के आदेश हुए है ।

Related Post