Latest News

चाइल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्रेंचिंग ग्राउंड भोलियावास में किया पौधारोपण

Neemuch headlines June 15, 2021, 4:23 pm Technology

नीमच! बढ़ते प्रदुषण से आमजन खतरनाक बिमारियों से पीड़ित हो रहे शुद्ध वायु आक्सीजन की कमी से प्राणी जगत को जीवन जीने के लिए शुद्ध वातावरण में भटकना पड़ रहा है, कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी ने दुनियाभर में शुद्ध वायु आक्सिजन की कीमत क्या है यह प्रकृति ने हमें बता दिया है, चाइल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन एवं महामाया पर्यावरण फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुप चौधरी ने बताया की प्रकृति को संवारने के लिए हम सभी को मिलकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु आगे आना चाहिए, वृक्ष है तो जीवन है। पौधे हमारी संस्कृति की धरोहर है-पेड़,जंगल और वन इनके बिना धरती पर ना होगा जीवन,इसी उद्देश्य को लेकर फाउंडेशन द्वारा सोमवार दिनांक 14 जुन 21 को ट्रिचिंग ग्राउंड भोलियावास परिसर जहां शहर का गंदा कचरा एकत्रित किया जाता है वहां का शुद्ध वातावरण करने के उद्देश्य से संस्था सदस्यों द्वारा 21 छायादार, फलदार पौधे रोपित कर पेड़ बनाने का संकल्प लिया गया,इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुप चौधरी,सदस्य किशोर जी बागड़ी,अंकित सोनी,सुत्रकार यूथ क्लब के राहुल हेर, महेश सुत्रकार एवं ललित परिहार आदि ने पोधा रोपण कार्य में सहभागिता निभाई। उक्त जानकारी संस्था सचिव चंदा सालवी द्वारा दि गई है।

Related Post