Latest News

चाइल्ड रिलीफ़ मिशन फाउंडेशन ने शाही केसरिया भात वितरित की

Neemuch headlines June 14, 2021, 4:12 pm Technology

नीमच! चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने शाही केसरिया भात वितरित की। संस्था सदस्य दीपक अग्रवाल और तन्मय अग्रवाल ने अपने पिताजी की प्रेरणा से आज चाइल्ड फ्रेंड्स ग्रुप, मुस्कान फ्रेंड्स ग्रुप, हैप्पी चिल्ड्रनस ग्रुप के सभी बच्चों के आवाहन पर पांच सौ बच्चों को शाही केसरिया भात का वितरण किया गया। कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान मे रखते हुए बच्चों की इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए ध्यान मैं रखकर यह सिटी थाने के पीछे झुग्गी झोपड़ी, महावीर बस्ती, स्कीम नंबर 36 झुग्गी झोपड़ी के आसपास के क्षेत्रों में पौष्टिक एवं शाही केसरिया भात खिलाई।सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे।शाही भात, चावल, शक्कर, शुद्ध देसी घी,केसरिया रंग एवं ड्राईफ्रूट्स से मिलकर बनी है। जिससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े। संस्था छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों को निरंतर पौष्टिक खाद्यान्न वितरित कर रहे हैं। सभी बच्चों को मास्क के उपयोग, व निरंतर अपने हाथों को साबुन से धोते रहने कि समझाइश दी। इस अवसर पर म.प्र जन अभियान परिषद के वॉलिंटियर्स व अध्यक्ष अनूप चौधरी, संयुक्त सचिव महेश सुत्रकार, सदस्य श्रीमती चंदा सालवी, किशोर जी बागड़ी, दीपक अग्रवाल, तन्मय अग्रवाल, अंकित सोनी, पूनम धाकड़, नवनीत, पूजा मिश्रा, सुत्रकार यूथ क्लब के सुनील हेर एवं ललित परिहार आदि उपस्थित थे!

Related Post