Latest News

बंजारा समाज का आव्हान- पत्रकार के साथ अपहरण, लूट और मारपीट के विरोध में मंगलवार को देंगे ज्ञापन

Neemuch headlines June 14, 2021, 4:10 pm Technology

मंदसौर जिले से एकत्रित होंगे सैकडो समाजजन, घटना के विरोध में करेंगे प्रदर्शन

नीमच। पत्रकार मूलचंद खींची के साथ हुई अपहरण, मारपीट और लूट की वारदात के मामले में बंजारा समाज 15 जून मंगलवार को नीमच में विरोध प्रदर्शन करेगा। नीमच और मंदसौर,चित्तोडगढ जिले से सैकडों समाजजन एकत्रित होंगे और कलेक्टर—एसपी को ज्ञापन देंगे। ज्ञापन में अपराधियों को त्वरित गिरफ्तार करने व कडी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों से बंजारा समाज से जुडे हुए पत्रकार मूलचंद खींची के साथ हुई घटना की घोर निंदा हो रही है। 27 मई को कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के बेटे अनुराग अहीर और उसके साथियों ने फिल्मी स्टाईल से वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना को लेकर बंजारा समाज में आक्रोश है। मंगलवार को मनासा नाके के पास स्थित पीजी कॉलेज ग्राउंड पर सुबह 11 बजे समाजन एकत्रित होंगे। यहां से वाहन रैली के रूप में शौरूम चौराहे, फव्वारा चौक, विजय टॉकिज चौराहे, गोमाबाई रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगे। यहां पर कलेक्टर को सीएम शिवराजसिंह चौहान के नाम का ज्ञापन देंगे। तत्पश्यात ग्वालटोली, स्पेटा पेट्रोल पंप होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचेगे और एसपी सूरजकुमार वर्मा को ज्ञापन देकर आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे। बंजारा समाज के वरिष्ठ विपिनबिहारी सुरावत,गंगाराम सुरावत बोरखेडा, गंगाराम कच्छावा जनपद अध्यक्ष मनासा, आर.सागर कच्छावा, रूप सेना प्रदेश अध्यक्ष भारतसिंह खींची, बंजारा युवा सेना प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश दायमा, प्रदेश प्रवक्ता मनोहर राठौर, रूप सेना जिलाध्यक्ष गोपाल चंदेल, बंजारा समाज मंदसौर जिलाध्यक्ष एडवोकेट विजयसिंह गौड, बाबूलाल सुरावत बघुनिया, जनपद सदस्य रामविलास खींची,भाजपा बूढा मंडल अध्यक्ष राजकुमार गौड इरली, ईश्वर कच्छावा हरिपुरा, नवकृष्ण सुरावत, कन्हैया सुरावत रायसिंगपुरा, जोरसिंह खींची बघुनिया,भाजपा शामगढ मंडल अध्यक्ष सुरावत बघुनिया, जनपद सदस्य रोडीलाल गरासिया जमालपुरा, गोपाल गरासिया पत्रकार जन्नौद, रूपसिंह खींची बिठठलपुरा, बंजारा समाज संगठन मंदसौर जिला उपाध्यक्ष रणजीत खींची, युवा सेना जिलाध्यक्ष अर्जुन चावडा, डॉ. अमरसिंह गौड,नरसिंह गौड, रूप सेना नीमच तहसील अध्यक्ष राजीव गरासिया, रूपसेना जीरन तहसील अध्यक्ष मुकेश कच्छावा,दिनेश दायमा पिपलियाव्यास,रणसिंह बनवाडिया जोरावपुरा, परसराम गौड मांगरोल,जगदीश कच्छावा नेता जोरावरपुरा, ,मानसिंह गरासिया टाटियाखेडी, नेनूराम दायमा,भूरसिंह दायमा, कमलसिंह बंजारा मोरवन, राकेश खींची, पप्पू चावडा, श्यामसिंह खींची सिरखेडा, हरिसिंह दायमा सुरजना गरोठ, जयसिंह पारली सीतामउ, रतन कच्छावा उचेड,प्रभू बेस बावडा, रोडीलाल सुरावत, मन्नालाल सहित कई समाजजनों ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समाज के व्यक्ति के साथ हुई घटना के विरोध में सम्मिलित होवे।

Related Post