Latest News

खबर का असर-रतनगढ मे 45+एवं 18+ के नागरिको का आज से होगा वैक्सीनेशन

निर्मल मूंदड़ा June 14, 2021, 10:47 am Technology

रतनगढ़। वैक्सीनेशन सेंटर पर पिछले कई दिनों से प्रतिदिन 45 प्लस के कई नागरिकगण अपनी वेक्सीन लगाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन 45 प्लस के वेक्सीन टिके का आवंटन पिछले कई दिनों से रतनगढ़ मे नहीं आने के कारण निराश होकर वापस जा रहे है क्षेत्र मे 45 प्लस के नागरिकों को कोविशील्ड वैक्सीन का डोज लगाया गया था। दिनांक 7 जून से 45 प्लस वेक्सीन के पहले डोज लगा चुके अधिकांश नागरिकों के मोबाइल पर दूसरा डोज लगाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने के लिए मैसेज आने शुरू हो गए हैं लेकिन 45 प्लस के वेक्सीन टीको का आवंटन रतनगढ़ में नहीं होने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। इसके साथ ही 45 प्लस के कई नागरिकों को अभी पहला वेक्सीन डोज लगाना भी बाकी है। एसे मे जिले के प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को चाहिए कि अतिशीघ्र रतनगढ़ में 45 प्लस के वैक्सीन का आवंटन करवाकर नागरिकों को राहत प्रदान की जाए। इस बाबत का समाचार हमारे द्वारा लगाया गया था। जिसके परिणाम स्वरूप खबर पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला वैक्सीनेशन अधिकारी के.के.मालवीय एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश मीणा द्वारा रतनगढ में शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ परिसर में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर पर सोमवार को 45+के नागरिकों के लिये 100 एवं 18+प्लस के नागरिकों के लिए 100 वैक्सिन का आवंटन किया गया है। सोमवार को प्रातः8 बजे से क्रमानुसार टोकन वितरित का कार्य शुरु किया जाएगा। नायब तहसीलदार महेंद्रसिंह डांगी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में रतनगढ कस्बा पटवारी विजय राजसेवक, पटवारी विनय तिवारी, चिकित्सक फिरोज कथट द्वारा टोकन वितरित किए जाएंगे।

Related Post