Latest News

कुकड़ेश्वर क्षेत्र में पर्यावरण शुद्धीकरण पोधारोपण संकल्प यज्ञ सम्पन्न

विनोद पोरवाल June 14, 2021, 10:46 am Technology

कुकड़ेश्वर। समीपवर्ती अमेरी पठार क्षेत्र पर संचालित अरावली गौशाला में वनवासी कल्याण परिषद द्वारा पर्यावरण शुद्धीकरण यज्ञ किया गया यग्याचार्य पंडित अरूण शास्त्री के सानिध्य में विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रोचार के साथ आहुति देकर हवन की पुर्णाहुती की कार्यक्रम में विशेष रूप से वनवासी कल्याण परिषद के प्रांत सह संगठन मंत्री रविन्द्र गर्ग ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान में प्रकृति संसाधनों के अत्यधिक दोहन के चलते व्यक्ति विनाश को स्वयं निमंत्रित कर रहा अगर समय रहते इन सब बातों पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाली पीढ़ी को हम क्या देकर जाएंगे। कोरोना महामारी व उसके बाद आक्सीजन की कमी से हम जुझे और अनगिनत मोतें हमारे अपनो की हुई हमारे वेद पुराणो ऋषी मुनियों ने जल जंगल जमीन व वायु के सदुपयोग के विषय में बताया था, पर हमने गंभीरता से नही लिया परिणाम हमारे सामने आज पानी बोतलो में ओर शुद्ध हवा सिलेंडरों में मन माने दामो में बिक रही। कार्यक्रम में पौधारोपण महा अभियान के जिला संयोजक कैलाश राठौर ने कहा आज पर्यावरण संरक्षण की महती आवश्यकता को देखते हुए वनवासी कल्याण परिषद ने प्रांत में सवा लाख पौधे व जिले में 11 हज़ार पोधे लगाने का संकल्प लिया जो आगामी वर्षा ऋतु में हम जन आंदोलन के रूप में लेकर इसे पुरा करेंगे। पर्यावरण शुद्धीकरण हवन मे आदीवासी भील समाज के जिला अध्यक्ष देवीलाल भील स्नेहलता मुंदडा राजेश वर्मा प्रभुलाल चारण खंड कार्यवाह मंगलसिह कछावा उज्जवल पटवा कमल भूरिया कैलाश पुरोहित सरपंच अमरलाल गुर्जर भारत गुर्जर अनिल मालवीय शालीग्राम भील बबलु कमठोरा धीरज नाहटा महावीर सिसोदिया आदि उपस्थित थे।

Related Post