Latest News

नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप ने लगवाये 201 को टीके, सीनियर सिटीजन पर था फोकस

Neemuch headlines June 14, 2021, 10:30 am Technology

नीमच। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के बैनर पर आज उपलब्ध वेक्सीन के तहत 45 से अधिक आयु वाले 201 नागरिकों को कोविड बचाव हेतु टीका लगाया गया।

ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' ने बताया कि अग्रोहा भवन पर लगे टीकाकरण शिविर में 45 से अधिक उम्र के लगभग 121 लोंगो को व 60 से अधिक उम्र वाले 80 वरिष्ठ नागरिकों को कोविड का प्रथम टीका लगवाया गया। शिविर में सीनियर सिटीजन की ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच भी की गई व सभी को निःशुल्क दवाईयां व पैकेड पानी की बोतल भी दी गई। वातानुकूलित माहौल में सोश्यल डिस्टेंसिंग के साथ सभी को टीका लगवाया गया। शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सूरज वर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया तथा शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्था की सराहना की।

शिविर में समाजसेवी सन्तोष चौपड़ा, अशफ़ाक अहमद, राजेन्द्र खण्डेलवाल, जम्बुकुमार जैन, राकेशल पप्पू जैन, डॉ अशोक जैन, डॉ. जगदीश वर्मा, डॉ. मितुल चमड़िया, डॉ. स्वप्निल वधवा, माधुरी चौरसिया, संगीता जारोली, रितु नागदा, हेमलता धाकड़, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल, टीकाकरण अधिकारी डॉ एमएल मालवीय एवं नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के सदस्य मौजूद थे।

Related Post