Latest News

सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा सिंगोली नगर परिषद की समीक्षा बैठक ली गयी

Neemuch headlines June 14, 2021, 8:02 am Technology

वर्षा काल में आने वाली समस्याओं सहित केन्द्र सरकार की योजनाओं पर की चर्चा

सिंगोली! आज सिंगोली के पद्मावती सामुदायिक भवन में नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा नगर परिषद की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें आगामी वर्षा काल के तहत नगर में पानी से होने वाली समस्याओं की जानकारी ली नगर के बड़े नालों के संबंध में जानकारी लेकर आने वाले वर्षा काल में नगर की जनता को बरसाती पानी से कोई समस्या ना हो इसके निर्देश दिए। साथ ही भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास, फिल्टर प्लांट संबंधी, आदि विषयों पर नगर पंचायत सीएमओ से जानकारी मांगी गई सांसद गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सभी नगर परिषदों को प्रतिवर्ष एक करोड़ रुपये पेयजल के संबंध में राशि जारी की जाती है। साथ ही सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता मिशन अभियान,सहित अन्य अन्य अनेक योजनाओं के माध्यम से विगत 7 वर्षों में नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा 50 करोड़ नगर निकाय सिंगोली को दे चुकि है । उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा जो राशि जारी की गई है उसका लाभ नगर की जनता को मिल रहा है। हमारा उद्देश्य सरकार द्वारा जारी की गई राशि जनता तक पहुंचे साथ ही केंद्र सरकार की योजनाएं नीचे स्तर तक लागू हो इसी सोच के साथ हम काम कर रहे हैं। ओर आज इस विषय को लेकर ही समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक सोनी विक्रम, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रकाश चंद शर्मा, जिला मंत्री मधुबाला पालीवाल, जावद के सांसद प्रतिनिधि विनोद पाटीदार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता मेहता ,मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी, भाजपा नगर अध्यक्ष निशांत जोशी, नगर उपाध्यक्ष हरीश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता, लादू लाल पालीवाल, सुनील सोनी, सुनीता महेश्वरी, रुक्मणि व्यास, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष बाबू गुर्जर,प्रशांत पालीवाल, पारसमल गांधी, सुगन लाल धाकड़ ,केसर सिंह,शंभू लाल सुथार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे प्रशासनिक अधिकारियों मे तहसीलदार सुधाकर प्रसाद तिवारी नगर पंचायत सीएमओ रउफ खान एवं नगर पंचायत के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Post