Latest News

चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने आज ग्राम भोलियावास में पौधरोपण किया

Neemuch headlines June 13, 2021, 2:49 pm Technology

नीमच। चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन द्वारा आज ग्राम भोलियावास ट्रेचिंग ग्राउंड पर पहुंचकर नीम के पौधे बाउंड्रीवॉल सुरक्षा के साथ लगाए, सभी पर्यावरण प्रेमी सदस्यों द्वारा निरंतर यहां पर वृक्षारोपण किए जा रहे हैं। साथ में उनकी सुरक्षा भी कर रहे है इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी ने कहा कि भोलियावास ट्रेचिंग ग्राउंड को गोद लेकर यहां निरंतर वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा भी कर रहे हैं,अभी यहां संस्था द्वारा पन्द्रह नीम के पौधे लगाए जा चुके हैं। ट्रेचिंग ग्राउंड को पार्क के रूप में विकसित करने का काम संस्था कर रही है संस्था द्वारा कल भी यहां दस नीम के पौधे और पन्द्रह चंपा के पौधे लगाए जाएंगे। ट्रेचिंग ग्राउंड ग्रीन बनाएंगे तथा हरा भरा मनमोहक सुंदर-सुंदर पौधे लगाएंगे, सभी सदस्यों ने स्लोगन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति यह संदेश दिया कि प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग बंद करें, सांसे हो रही कम पेड़ अधिक से अधिक लगाओ, वायु प्रदूषण को रोको अधिक से अधिक पौधे लगाओ आदि। इस अवसर पर टेचिंग ग्राउंड प्रभारी राजेंद्र गोहर, संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी, सदस्य चंदा सालवी , नवनीत, अंकित सोनी, पूजा, किशोर बागड़ी एवं सुत्रकार यूथ क्लब के सुनील हेर, ललित परिहार और महेश सुत्रकार आदि उपस्थित थे!

Related Post