Latest News

मन्दसौर पुलिस ने 1 लाख 30 हजार की 30 पेटी ( देशी, अंग्रेजी बीयर) शराब जप्त की

Neemuch headlines June 13, 2021, 2:47 pm Technology

मंदसौर। सिद्वार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक के द्वारा मंदसौर जिले में अवैध षराब के भंडारण/विक्रय एवं तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उसी तारतम्य में मंदसौर पुलिस थाना सुवासरा के द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते 01 आरोपी के कब्जे से 30 पेटी अवैध शराब कुल 177.240 बल्क लीटर कुल कीमती 1,30,000 हजार रू की मौके से जप्त करने में बडी सफलता मिली है। घटना के संक्षिप्त विवरणानुसार दिनांक 12.06.2021 को मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम तखतपुरा के गुमानसिंह पिता दाणुसिंह सौधिया राजपूत ने गांव के खुले बाडे मे देशी एवं अंग्रेजी अवैध शराब छुपाकर रखी है। सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही हेतु ग्राम तखतपुरा पहुंच कर मुखबीर सूचना के अनुरूप बताये गये गांव के बाडे में पहुचकर दबीश दी। जहा पुलिस को देखकर आरेापी भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम के द्वारा पकडा, आरोपी से नाम पता पूछते अपना नाम गुमानसिंह पिता दाणुसिंह सौधिया राजपूत होना बताया। उसके बाद उक्त बाडे में तलाशी लेते एक तीरपाल से ढक कर छीपा कर रखे हुए खाकी कलर के पुष्ठे के नीचे शराब की पेटीयाँ रखी हुई मिली। जिनमें किंगफिशर बीयर की 10 पेटी, ट्युबर्ग स्ट्राँग बीयर की 2 पेटी, सोम पाॅवर सूपर कूल बीयर 02 पेटी, काऊण्टी क्लब डीलक्स व्हिस्की शराब की 6 पेटी, राॅयल क्लासिक व्हिस्की शराब की 03 पेटी तथा ग्लोबल नींबू स्पेशल राजस्थान की शराब की 07 पेटी इस प्रकार कुल 30 पेटी अवैध षराब मिली। मौके पर मिली अलग अलग प्रकार की उक्त शराब के संबंध मे आरोपी से लाईसेंस या कोई वैध दस्तावेज होने के सबंध में पुछताछ करते नही होना बताया तथा बाडे के सबंध में पूछते स्वयं का होना बताया जिस पर मौके पर समस्त वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी गुमानसिंह के विरूद्ध थाना सुवासरा पर अपराध क्रमांक 196/2021, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त शराब के स्त्रोत के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक राकेश चोधरी, थाना प्रभारी सुवासरा, उनि रितेश डामोर, सउनि. लक्ष्मणसिंह, प्र.आर. कार्य. मुनव्वरउद्दीन, आर. सुरजपालसिंह, आर. कौशलेन्द्र सिंह, आर. मधुसदन, आर. मनीष पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post