Latest News

आज अग्रोहा भवन पर लगेगा फ्री वैक्सीनेशन कैंप, पूर्व पंजीयन वालो को लगेगा टीका

Neemuch headlines June 12, 2021, 9:17 pm Technology

नीमच। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा सीनियर सिटीजन व 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए आज 13 जून, रविवार को विशेष कोविड टीकाकरण करवाया जा रहा है। जिसमें घर घर सर्वे कर चयनित नाम वालों को ही टीका लगाया जावेगा। उक्त जानकारी देते हुए ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' ने बताया कि जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एवं नगर समस्या एवं सुझाव वाट्सएप्प ग्रुप के तत्वावधान में पूर्व पंजीयन करवा चुके सीनियर सिटीजन व 45 वर्ष की आयु से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों के लिए कोरोना से बचाव हेतु निःशुल्क वैक्सीनेशन कैंप (कोविड टीकाकर) आज सुबह 9.30 बजे से 5 बजे तक सीएसव्ही अग्रोहा भवन, नीमच पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों की शुगर, ब्लड प्रेशर, ऑक्स्जिन लेबल व ट्रेम्प्रेचर की जांच भी निःशुल्क की जावेगी। तथा 45 से अधिक आयु वाले सभी टीका लगवाने वाले नागरिकों को पैरासिटामोल, विटामिन सी, जिंक व डी 3 की गोलियां तथा पैकेड पानी की बोतल निःशुल्क दी जावेगी। विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सूरज वर्मा द्वारा किया जावेगा।

Related Post