Latest News

जीरन पुलिस के हाथ लगे बिजली ट्रांसफार्मर ऑइल चोर रंगे हाथ गिरफ्तार

Neemuch headlines June 12, 2021, 7:26 am Technology

जीरन। इलाके में हो रही बिजली ट्रांसफार्मर ऑइल व कापर वायर चोरी की घटनाओं से किसान व बिजली विभाग काफी परेशान हो चुका था व लगातार हो रही चोरियों के मुख्य सरगना तक पुलिस के हाथ अभी तक नही पहुँचे थे कुछ महीनों पहले जीरन पुलिस द्वारा समीप ग्राम उगरान के कुछ आइल चोरी के मामले में पुलिस के हाथ लगे थे व माल भी बरामद हुआ था पर इनसे भी कुछ खास तह तक पुलिस नही पहुँची थी व ऑइल चोरी घटनाएं लगातार फिर से चालू हो गई थी ऐसी कड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जीरन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीरन पुलिस ने ट्रांसफार्मर ऑइल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए। दो आरोपियों को मय ऑइल के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीरन थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम ने दो आरोपी प्रकाश पिता राजाराम बावरी उम्र 20 वर्ष निवासी कचोली थाना जीरन व देवीसिंह पिता गोवर्धन सिंह बावरी उम्र 20 वर्ष निवासी फतेहपुर थाना नारायणगढ़ को को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनसे केन में अलग अलग जला हुआ ऑइल 8 लीटर व 10 लीटर भी बरामद किया है व पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश है व इन पकड़े गए आरोपियों ने उक्त चोरी का ऑइल टेक्टर व ट्रक वालो को दिया है देखना है कि अगके की जांच में पुलिस को कहा तक सफलता मिलती है या पहले की तरह मामला इन्ही पर खत्म हो जाता है पुलिस की जांच जारी है व अन्य गिरोह के आरोपियों के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है

Related Post