Latest News

कृषि विज्ञान केंद्र नीमच वैज्ञानिक सलाहकार समिति की तीसवीं बैठक आनलाइन सम्पन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Neemuch headlines June 11, 2021, 4:41 pm Technology

नीमच। कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की तीसवीं बैठक दिनांक 11-06-2021 को आनलाइन आयोजित की गई। बैठक डाॅ. एस. एन. उपाध्याय, निदेशक, विस्तार सेवाए, राविसिंकृविवि, ग्वालियर की अध्यक्षता एवं प्रभारी अधिष्ठाता, उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर डाॅ. जी.पी.एस. राठौर, डाॅ. वाय. डी. मिश्रा एवं डाॅ. आर. पी. शर्मा प्रतिनिधि, राविसिंकृविवि, ग्वालियर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में रिंग केविके से वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. जी. एस. चुण्डावत, मदंसौर, एवं डाॅ. सर्वेश त्रिपाठी, रतलाम एवं विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट केे अधिकारियों यथा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, आत्मा, मत्स्यकीय, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, इफ्फको, एम. पी. एग्रो, दूरदर्षन, उज्जैन दुग्ध संघ, जिला पंचायत आदि विभाग एवं जिले के प्रगतिषील कृषक सदस्यों के आनलाईन गूगल मीट से जुड़ने के उपरान्त सर्वप्रथम डाॅ0 सी. पी. पचौरी, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख, ने मिटिंग जुड़े सभी वरिष्ठ अतिथियों, जिले के साथी अधिकारियों एवं किसानों का स्वागत करते हुए विगत बैठक में माननीय सदस्य महानुभावों द्वारा दिए गए सुझावों पर केन्द्र द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में सभी सदस्यों को जानकारी दी। इसके पश्चात उन्होंने विगत छः माह में केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियों (रबी 2020-21) के प्रगति प्रतिवेदन एवं संस्था द्वारा आगामी छः माह (खरीफ 2021) हेतु प्रस्तावित कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया। इसके बाद आनलाईन जुड़े विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों, कृषक प्रतिनिधियों से कृषि विज्ञान केन्द्र को और बेहतर ढंग से कार्य करने हेतु सुझाव देने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, इफ्फको, मत्स्यकी विभाग, महिला एवं बाल विकास, आत्मा, उज्जैन दुग्ध संघ, आदि विभागों के जिला अधिकारी/प्रतिनिधि एवं प्रगतिषील किसान भाईयों के साथ रिंग केविके के वैज्ञानिकों एवं मुख्य अतिथियों एवं अध्यक्ष के द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यों एवं टीम वर्क की सराहना करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र को और बेहतर एवं प्रभावी कार्य करने हेतु अमूल्य सुझाव दिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्र के वैज्ञानिक एवं अधिकारी डाॅ. पी. एस. नरुका, डाॅ. एस. एस. सारंगदेवोत, डाॅ. षिल्पी वर्मा, डाॅ. जे. पी. सिंह एवं श्रीमती संयुक्ता पाण्डे का विषेष सहयोग रहा।

धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्षन के साथ मिटिंग सम्पन्न हुई। उक्त जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र,नीमच के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा.सी.पी. पचौरी द्वारा दी गयी।

Related Post