Latest News

जिले में विभिन्न जगहों पर 11000 पोधे लगाने के संकल्प के साथ वनवासी कल्याण परिषद की बैठक संपन्न

Neemuch headlines June 11, 2021, 6:16 am Technology

मनासा। आज वनवासी कल्याण परिषद नीमच जिले कि बैठक खेड़ा वारा में संपन्न हुई। जिसमें नीमच जिले में 11,000 पौधारोपण का लक्ष्य रखा! जिले के जीरन, सिंगोली, डिकेन, मोरवन, जाट, मनासा, कुकड़ेश्वर, रामपुरा सेक्टर अनुसार वनवासी कल्याण परिषद द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। वनवासी कल्याण परिषद ने बहुत ही बढ़िया पहल करते हुए बताया कि कोरोना काल की विपत्ति में जिन परिवार के घर से अगर कोई शांत हो गया तो उनकी स्मृति में भी वृक्षारोपण किए जाएंगे! उनके परिजनो से भी करवाये जायेंगे। परिषद् ने यह निर्णय इसलिए लिया क्योंकि बीते दिनों ऑक्सीजन की कमी और मारामारी ने कितने ही लोगो ने अपनों को खो दिया। भविष्य में इस प्रकार की किसी भी आपदा के लिए हमें पूरी तरह से तैयार होना होगा। क्षेत्र में हरियाली और भरपूर आक्सीजन के लिए सभी को अधिक से अधिक मात्रा मे पोधारोपण करना चाहिए। बैठक के दौरान प्रांत संगठन मंत्री रवि गर्ग, वनवासी कल्याण परिषद जिला अध्यक्ष घनश्याम गोड़, नीमच जिले के संगठन मंत्री कमल भूरिया, कैलाश राठौर, हरि नंदवाना, सालगराम और कन्हैयालाल धनगर, प्रभुलाल चारण उपस्थित थे! उक्त जानकारी कन्हैयालाल धनगर द्वारा दी गयी।

Related Post