Latest News

वेतन कटौती के विरुद्ध आउटसोर्स कर्मचारीयो ने कलेक्टर को सोपा ज्ञापन।

Neemuch headlines June 11, 2021, 6:14 am Technology

नीमच। बिजली विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी ने आज कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर अपने वेतन कटौती की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें पिछली कंपनी द्वारा जो वेतन उन्हें दिया जा रहा था वह वेतन अभी जो नई कंपनी लागू हुई है ऑल ग्लोबल सर्विस द्वारा इन आउटसोर्स कर्मचारियों को समान वेतन नहीं दिया जा रहा हमारे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री द्वारा भी लिखित आदेश दे दिया गया है की आउटसोर्स कर्मचारियों को समान वेतन दिया जाए लेकिन इस कंपनी द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है कुछ कर्मचारी इस कोविड-19 महामारी में अपनी सेवा देते हुए खुद कॉविड पॉजिटिव हो गए थे जिसकी भी सैलरी कंपनी के ठेकेदार द्वारा काट ली आउटसोर्स मे जो इस वेतन पर आधारित हैं इस वेतन से उनके परिवार का पालन पोषण होता है जिस विषय मेंआज सुबह 11:00 बजे कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। जिसमे विशेष रुप से वेतन कटौती मांग पर ज्ञापन दिया गया। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के नीमच व्रत में आल सर्विस ग्लोबल प्रा. लि. कंपनी मुंबई महाराष्ट्र वेतन से बोनस हटाए जाने पर कर्मचारियों को ₹1000 प्रति कर्मचारी के हिसाब से कम वेतन मिलने पर अधीक्षण अभियंता एवं अधीक्षण यंत्री कार्यालय श्रम कार्यालय प्रोजेक्ट मैनेजर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन दिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आज ही दिनांक में समस्त कर्मचारियों को दिए गए कम वेतन की राशि का भुगतान हो जाएगा एवं आगामी माह में किसी भी प्रकार की वेतन विसंगति नहीं होगी

इस मौके पर नीमच जिला संगठन अध्यक्ष रमेश गरासिया जिला उपाध्यक्ष शिवलाल गुर्जर कोषाध्यक्ष शिवलाल धनगर सहित जावद मनासा नीमच क्षेत्र के जागरूक कर्मचारी जिला अध्यक्ष के साथ भारी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post