Latest News

पत्रकार मूलचंद खींची अपहरणकांड: मनासा प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन, अपराधियों पर कडी कार्रवाई की मांग

Neemuch headlines June 10, 2021, 9:57 pm Technology

मनासा। पत्रकार मूलचंद खींची के साथ हुई अपहरण, लूट और मारपीट की घटना को लेकर पत्रकार जगत में आक्रोश है। घटना को कारित करने वाले आरोपीगण अभी तक फरार है। मनासा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने गुरूवार को दोषियों पर कडी कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम का ज्ञापन तहसीलदार मनोहरलाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा। मनासा प्रेस क्लब ने इस घटना की कडे शब्दों में निंदा की है। पत्रकार मूलचंद खींची (दशपुर लाइव न्यूज पोर्टल) के साथ दिनांक 27 मई 2021 को कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के बेटे अनुराग अहीर और उसके साथियों द्वारा अपहरण, लूट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना को लेकर समस्त पत्रकार जगत में आक्रोश व्याप्त है। मूलचंद खिची के साथ हुई इस प्रकार की आपराधिक घटना लोकतंत्र के चोथे स्तंभ की स्वतन्त्रता पर हमला है। पत्रकार स्वतंत्र रूप से क्षेत्र की समस्या को लेकर, व राजनेतिक, सामाजिक, प्रशासनिक खबरों के माध्यम से सटीक जानकारी व् शासन की योजनाओं की जानकारी पहुचाने का कार्य करता है। आए दिन पत्रकारों पर हमले व् मारपीट की घटनाओं से पत्रकार जगत में भय व्याप्त है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से अनुरोध किया है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कडी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय व्यास, प्रेस क्लब संरक्षक हेमंत शर्मा, दिनेश सागर सेन, पत्रकार सुरेश कुमावत, सचिव धमेंद्र पाटीदार, कुंज बिहारी, नरेंद्र कुशवाह, कैलाश सोडाणी, नरेंद्र राठौर, दिलीप बोरोना, मंगल गोस्वामी, भरत कनेरिया सहित कई पदाधिकारीगण मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन प्रेस क्बल अध्यक्ष संजय व्यास ने किया।

Related Post