Latest News

कुकड़ेश्वर मंगल वाटिका के समीप 10 जून को धूमधाम से मनाई जायेगी शनि जंयती

विनोद पोरवाल June 8, 2021, 7:31 pm Technology

कुकड़ेश्वर। नगर के मनासा मार्ग पर मंगल वाटिका के पास समीप नवग्रह शनि मंदिर पर गुरुवार दिनांक 10 जून अमावस्या को शनि जयंती मनाई जाएगी। हिंदू मान्यता के अनुसार शनि जयंती का विशेष महत्व होकर शनि मंदिरों में पर विशेष भीड़ रह कर श्रृध्दालुजन काला वस्त्र काले तिल उड़द सरसों का तेल आदि शनि देव पर अर्पित करते है शनि मंदिर के पुजारी बंसीलाल जोशी ने बताया कि शनि जयंती को प्रातः 8:00 बजे शनिदेव का तेलाभिषेक आकर्षक श्रृंगार के साथ हवन पूजन होगा। इसके तत्पश्चात महाआरती एवं प्रसादी का वितरण होगा। भक्तजन शनि जयंती का भरपूर लाभ उठाकर शनि देव के दर्शन करें। इसी प्रकार फुलपुरा के वीर हनुमान मंदिर व परिसर से लगे शनि मंदिर पर भी प्रांत: से दर्शनार्थियों का आना जाना प्रारंभ होगा। अभिषेक पुजन हवन महाआरती व प्रसाद वितरण होगी मंदिर पुजारी ने सभी दर्शनार्थी फुलपुरा मंदिर व नवगृह शनि मंदिर कुकड़ेश्वर पर शनि जयंती के आयोजन में शासन की गाईड लाईन अनुसार सामाजिक दुरियाँ बना कर मुह पर मास्क लगा कर ही आये व भीड़ एकत्रित ना कर दर्शन का लाभ लेवे।

शनि अमावस्या पर भैरव मंदिर हनुमान मंदिर व शिवालयों पर भी धार्मिक आयोजन व दर्शनार्थियों का आना जाना लगा रहेगा।

Related Post