Latest News

कुकड़ेश्वर महादेव तालाब में गंदगी का अंबार, नगरवासियो की मांग स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चले

विनोद पोरवाल June 8, 2021, 4:20 pm Technology

कुकड़ेश्वर। नगर के अति प्राचीन व विशाल तालाब व जल संवर्धन के नाम से जाना पहचाने जाने वाले श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का तालाब जो पूरे नगर की प्यास बुझाने के लिए जल संवर्धन का काम करता है। विगत वर्ष हुई कम बारिश से वर्तमान में पूरा तालाब सूखा पड़ा होने से उक्त तालाब के गहरीकरण का कार्य जन सहयोग के माध्यम से गहरा करवाया जा रहा हैं। लेकिन नगर परिषद को अपना दायित्व समझते हुए सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब की पाल के आस पास विगत 2 वर्षों पूर्व चलाए गए निर्माण कार्य का मटेरियल एवं महादेव तालाब के पास बने मंदिर के गिर जाने से पड़ा मटेरियल एवं गांव की गंदगी तालाब में डालने से एकत्र हुई। गदगी झाडियां व गाजर घास आदि को हटाकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का काम मुख्य नगरपालिका अधिकारी को करवाना चाहिए। लेकिन नगर परिषद का इस ओर ध्यान नहीं होने से तालाब में गंदगी व्याप्त है जिसे शीघ्र ही साफ सफाई करवाना चाहिए। इसी के साथ महादेव तालाब के पास बनी नाली का पानी जो कि गंदा होकर तालाब में जा रहा है उसे भी अविलंब बंद करवाना चाहिए। आज इन्ही समस्याओ को लेकर नगरवासियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से चर्चा की। इस संबंध में पूर्व पार्षद पति मुकेश जिगर ने बताया कि सहस्त्र मुखेश्वर महादेव तालाब जो की जल संवर्धन का कार्य करता है जिसके आसपास वर्षों से पड़े निर्माण कार्य मटेरियल व झाडि़यों एवं गंदगी को साफ करवाने के संबंध में कई बार मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कहने के बाद भी आज दिन तक साफ सफाई नहीं हुई। उक्त संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के एल सूर्यवंशी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया की में शीघ्र साफ सफाई करवाता हुं उक्त संबंध में मनासा एसडीएम व नगर परिषद के प्रशासक मनीष जैन से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि मैं शीघ्र दिखाता हूं और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कहकर तालाब की साफ सफाई करवाने के निर्देश देता हूँ।

Related Post