Latest News

बंगला नम्बर 60 में पहुंची नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप की वेक्सिनेशन टीम, 46 व्यक्तियों का किया तीन घण्टे में पंजीयन

Neemuch headlines June 8, 2021, 4:01 pm Technology

डॉ. मनीषी मेहता व डॉ दीपक सिंहल ने मोबाइल पर किया भ्रांतियों को दूर

नीमच। आज मंगलवार सुबह नीमच की पुरानी नगर पालिका क्षेत्र बंगला नम्बर 60 में घर घर जाकर 45+ एवं 60+ के लोंगो को वेक्सिनेशन के लिए नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के सदस्यों ने रहवासियों को प्रेरित किया। ओर लगभग 46 लोंगो का आज सुबह टीकाकरण हेतु पंजीयन किया गया। दो अलग अलग टोलियां बनाकर सर्वे किया गया जिसमें समिति की महिला सदस्य संगीता जारोली, युवा साथी हेमन्त भण्डारी, दीपक मूंदड़ा, विवेक खण्डेलवाल सोनू एवं मनोज जैन दम्पत्ती तथा प्रभित जैन मौजूद थे। जो लोग बीमारी व वेक्सिनेशन को लेकर भयभीत थे टीका नहीं लगवाना चाहते थे नहीं उन्हें मोबाइल स्पीकर फोन पर डॉक्टर मनीषी मेहता व डॉ दीपक सिंहल से बात करवाकर भ्रांतियां व जिज्ञासा को शांत कर टीकाकरण के लिए राजी किया।

Related Post