Latest News

3 दिन से अधिकारियों को चकमा दे रहे थे खनन माफिया, तहसीलदार ने की बड़ी कार्यवाही

Neemuch headlines June 8, 2021, 3:59 pm Technology

जीरन। नगर के तालाब में रात के अधेंरे में चोरी छूप्पे अवैध कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद सूचना पर प्रशासन ने दबिश दी हैै। नगर में विगत 3 दिनों से जीरन तालाब की जमीन पर जीरन के मुकेश गायरी की जेसीबी से अवैध रूप से खुदाई कार्य हो रहा था। जिस पर जीरन तहसीलदार मुकेश बामनिया व उनका राजस्व अमला तीन दिनों से इस अवैध खुदाई को रोकने के प्रयास मे लगा था। जिसमे कल रात को सफ़लता हासिल हुई। जानकारी के अनुसार इस अमले ने पहले अपनी तीन टीम बनाई फिर तीनो टीमों द्वारा अवैध रूपये के खुदाई कर रही 1 जेसीबी 4 ट्रेक्टर को देखा। इस राजस्व अमले को देख जेसीबी व ट्रैक्टर वाले वहां से मौके पर तुरंत भागने लगे। राजस्व अमले के मुखिया तहसीलदार मुकेश बामनिया की टीम ने जैसे-तैसे उक्त वाहनों को थाने मे लेकर खड़ा किया, और पंचनामा बनाकर आगामी कार्रवाई की। गौरतलब है कि जीरन क्षेत्र में अवैध खनन का सिलसिला लंबे समय से चला रहा है। इस अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा कई बार ताबड़तोड़ कार्यवाही भी की गई है। लेकिन उसके बावजूद इन माफियाओं के हौसले बुंलद होते नजर आ रहे है। इसी क्रम में सूचना पर बीती रात भी प्रशासन ने कार्यवाही की है।

Related Post