Latest News

कुकड़ेश्वर में लाकडाऊन खुलने के बाद भी छाया रहा सन्नाटा

विनोद पोरवाल June 7, 2021, 8:34 pm Technology

कुकड़ेश्वर। डेढ़ माह तक लगातार कोरोना महामारी के चलते शासन द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के बाद अनलॉक होने के बाद प्रशासन की गाइडलाइन 50% स्टेप बाय स्टेप दुकान खोलने की अनुमति मिलने व शासन की गाईड लाइन के बाद नगर के मुख्य बाजार में सभी दुकाने तो खुल गई और व्यापारी भी बड़ी उम्मीद से अपनी दुकानें खोल कर ग्राहकी का इंतजार करते देखे गए लेकिन कोरोना कर्फ्यू के बाद अनलॉक डाउन होने के बाद भी बाजारों में सन्नाटा छाया रहा व बिना लगाए ही कोरोना कर्फ्यू लगा रहा छुटपुट ग्राहकी के चलते व्यापारियों में मायूसी देखी गई क्योंकि जिस सीजन में बाजारों में भीड़ रहकर ग्राहकी होना थी उस सीजन में तो लॉक डाउन लग गया और अब बारिश के चलते बाजारों में रौनक गायब रही सराफा सोना चांदी व्यापारी तेजकरण सोनी ने बताया कि इस बार सीजन बिल्कुल पिट गया दुकानों के किराया व बिजली के बिल निकलना मुश्किल है रेडीमेड व्यवसायी सतीश खाबिया ने बताया की रेडीमेड में तो छुट फुट ग्राहकी चलती है लेकिन अनलॉक होने के बाद ग्राहकी नहीं निकली इसी प्रकार कपड़ा व्यापारी बर्तन व्यापारी टेलरिंग मटेरियल कारीगर व टीवी मोबाइल रिपेयरिंग के साथ ही किराना बाजारों में भी ग्राहको का इंतजार रहा इसी प्रकार स्टेशनरी व्यापारी हर्षित माहेश्वरी ने बताया कि इस बार स्कूल भी नहीं खुले व छुटपुट स्टेशनरी भी नहीं चली कुल मिलाकर अगले वर्ष व इस वर्ष के दोनों सीजन खत्म हो गए इसके चलते शासन ने सभी वर्ग को तो कोरोना काल में कुछ ना कुछ राहत भी दी लेकिन व्यापारी और मध्यमवर्गीय की तरफ कुछ भी ध्यान नही दिया ना ही कोई राहत दी ज्यादा नहीं तो सरकारे टैक्स माफ और बिजली के बिल भी माफ कर देती तो हमें राहत मिलती।

Related Post