Latest News

पिपलिया रावजी के सुरेन्द्र जी शास्त्री पंचतत्व में विलीन

Neemuch headlines June 7, 2021, 8:25 pm Technology

नीमच। क्षेत्र के प्रख्यात ज्योतिषी स्वर्गीय इंद्रदेव जी शास्त्री के सुपुत्र सुरेंद्र जी शास्त्री (पिपलिया रावजी) का दिनांक 06 जून को देवलोक गमन हो गया था। वे लगभग 20 दिन से इंदौर में उपचाररत थे। रात्रि में लगभग 2 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार उनका क्रियाकर्म इंदौर में 6 जून को हुआ। श्री सुरेंद्र शास्त्री नीमच क्षेत्र के जाने-माने ज्योतिषी थे। एवं हंसमुख मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्तित्व थे। उनके निधन पर नीमच जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोक प्रकट किया। वे अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। ग्राम पिपलिया रावजी में जन्मे श्री शास्त्री व्यवहार कुशल छवि के साथ धार्मिक प्रवत्ति के होकर सेवा के क्षेत्र में सदैव आगे रहे। श्री शास्त्री 53 वर्ष के थे। यकायक उनका इतनी कम उम्र में चले जाना परिवार पर वज्रपात की तरह है। ईश्वर उन्हें श्री चरणों में स्थान दे और परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Related Post