Latest News

रविवार को रतनगढ में 18+के 216 नागरिको के लगा वैक्सीन, सोमवार को 220 से घटाकर किया 150 वेक्सीन का ही आवंटन

निर्मल मूंदड़ा June 7, 2021, 8:21 pm Technology

रतनगढ। शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ परिसर में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर पर जिला वैक्सीनेशन अधिकारी एवं कस्बा पटवारी विजय राज सेवक के अनुसार रतनगढ़ शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर कल रविवार को 18+प्लस के 216 नागरिकों को वैक्सिन लगाई गई।रविवार को प्रातः 8 बजे से क्रमानुसार टोकन वितरित कर पूरी पारदर्शिता से टीकाकरण का कार्य किया गया इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन करते हुए सभी नागरिक गणो द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर टीका लगवाया गया। आज सोमवार को 18 प्लस के वैक्सीनेशन का आवंटन घटाकर 150 कर दिया गया है इसलिए आज केवल 150 18 प्लस के नागरिकों को ही वैक्सीनेशन का लाभ मिल सकेगा नायब तहसीलदार महेंद्रसिंह डांगी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में रतनगढ कस्बा पटवारी विजय राजसेवक, पटवारी विनय तिवारी, स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ चिकित्सक फिरोज कथट, उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह गौड़ प्रतिदिन वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रातः 7:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक निरंतर बेहतरीन व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपस्थित रहते हैं।

Related Post