Latest News

पड़दा में सैकड़ो लीटर पानी हो रहा है बर्बाद, जिम्मेदार नहीं दे रहे हे ध्यान

शंकरलाल धनगर June 7, 2021, 1:01 pm Technology

 पड़दा। एक तरफ कोरोना, दूसरी और पानी का रोना, गर्मियों के दिनों में पानी की एक-एक बूंद कितनी महत्वपूर्ण है यह हम सभी जानते हैं। कई क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा रहा है और लोग पानी की कट्टियां लेकर इधर-उधर जुगत लगाते देखे जा सकते हैं वहीं दूसरी और जल निगम की लापरवाही के कारण हजारों लीटर पानी रोजाना बर्वाद हो रहा है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत पड़दा क्षेत्र के हाई सेकेंडरी स्कूल के पास का है। यहां लोगों के पेयजल के हेतु पानी की टंकी से जो मेन पाइप लाइन करीबन एक माह से फूटी हुई हे जिससे कंजार्डा मनासा मेन रोड पर सैकड़ो लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा हे वही वहा से गुजरने वाले राहगिरो को भी आने जाने में परेशानी हो रही है।जबकि चमलेस्वर प्लांट पर जाने वाले अधिकारी रोजाना इसी रोड से जाते है। वही गांव में भी कई लोगो के नलों में पानी नहीं पहुंचा हे। जिसको ले करस्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन लापरवाही के चलते पानी की लाइन को आज दिनांक तक ठीक नहीं किया है। रोजाना हजारों लीटर पानी यूं ही बर्वाद हो रहा है। विभाग ने जिस अधिकारी को पेयजल की जिम्मेदारी सौंपी है उसके द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही अपने पद के प्रति इमानदारी को नहीं दर्शाता है। जब जनता खुद फोन कर उन्हें फूटी पाइप के बारे में अवगत करा रहे है लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही तो इसे बड़ी लापरवाही ही कहा जाएगा।

Related Post