Latest News

सिंगोली में केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने क्राइसेस मैनजमेंट की बैठक ली

प्रदीप जैन June 6, 2021, 7:23 pm Technology

व्यापारियों से मांगे सुझाव, कोरोना गया नही हमे सावधानी रखना है-मंत्री सखलेचा

सिंगोली। मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा आज नगर में नगर परिषद द्वारा बुलाई गई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के तहत स्थानीय सामुदायिक भवन में नगर के व्यापारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे श्री सखलेचा ने कहा कि कोरोना की गति अब धीमी पड़ गई है लेकिन कोरोना समाप्त नही हुआ है हमे सावधानी रखते हुए आने वाले समय में कोरना की तीसरी लहर आने का अनुमान है उस को ध्यान में रखते हुए हमें अपना जीवन बचाना है खासकर बच्चों का जिन परिवारों में कोरोना के पेशेंट आये थे उस परिवार के सभी सदस्यों को आने वाले समय में कोरोना की जांच करवाना अनिवार्य है साथ ही जो व्यापारी अपना व्यवसाय करना चाहते हैं उन व्यवसाईयो को हर 7 दिन में अपने कोरोना का परीक्षण करवाकर सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य रहेगा। साथ ही व्यापारियों से सुझाव मांगे कि आप बताएं सोमवार से सभी व्यवसाई गण अपने व्यवसाय शुरू करें लेकिन इसकी एक गाइडलाइन बनाकर व्यापार शुरू करें किराना सप्ताह में 6 दिन इसके अलावा जो भी व्यवसाई है वह तय करें सप्ताह में 3 दिन आपको दुकान खोलना है। ये आप सब व्यापारी तय करके बताएं साथ ही सभी व्यापारियों से सुझाव भी मांगे इस अवसर पर क्राइसिस मैनेजमेंट की मंडल स्तरीय समिति के सदस्यगण पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक सोनी विक्रम, व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश नागौरी,मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, नगर भाजपा उपाध्यक्ष हरीश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राज कुमार मेहता, नगर महामंत्री सुरेश जैन भाया, मंडल मंत्री सुनील सोनी, राकेश माहेश्वरी, के साथ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मोती लाल धाकड़, प्रशासनिक अधिकारियों मे एसडीएम राजेन्द्र सिंह, तहसीलदार सुधाकर प्रसाद तिवारी, नगर पंचायत सीएमओ रऊफ खान, थाना प्रभारी आर सी दांगी, उपस्थित थे। व्यापारी महासंघ के सुधीर लसोड, मुकेश पितलिया, राजेश भंडारी, संजय गांधी, धीरज जैन, निर्मल जैन, मुकेश जैन, कमल भंडारी, आदि व्यापारी गण उपस्थित थे ।

बैठक के पश्चात पूर्व विधायक दुलीचंद जैन के निवास पर पहुंच कर कुशलक्षेम पूछी:-

विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे जावद क्षैत्र के पूर्व विधायक दुलीचंद जैन के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछने उनके निवास पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ओर जैन के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछते हुए पारिवारिक चर्चा की ।

Related Post