Latest News

विक्रम सीमेंट ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अनूठी पहल के साथ किया वृक्षारोपण, जड़ी बूटी पोधो को दिया विशेष महत्त्व

संजय पंड्या June 6, 2021, 10:02 am Technology

खोर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अल्ट्राटेक सीमेंट के विक्रम सीमेंट वर्क्स खोर ने भी संकल्पित हरियाली परियोजना के अंतर्गत प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया । उक्त आयोजन में कारखाना प्रबन्धन ने समय के आभाव में दो समूह में आयोजन को मूर्त रूप दिया जिसके चलते एक समूह में कारखाना अधिशाषी अध्यक्ष बिजनेश्वर मोहंती एवम समस्त फंक्शनल हेड महोदय गिरीश चंद्र पंत, विमल सोनी, शैलेंद्र पांडे, जयंत सिंह, दिनकर पाटिल, तेजेश्वर नायक, गोपाल जाट, एच ओ डी ईश्वर साहू इत्यादि की उपस्तिथि में कारखाना परिसर, स्टाफ कॉलोनी एवं दुर्गा कॉलोनी में वृक्षारोपण किया, वहीं दूसरे समूह में ग्रामीण विकास विभाग के प्रबन्धक मनसुख साकरिया, जीतमल गुर्जर, अनिल बालाकृष्णन, राजेश व्यास, रघुवीर सिंह सोलंकी, गजराज सिंह, श्याम लाल जोशी, उमेश चंद्र, घनश्याम गायरी, रंजीत सिंह इत्यादि की उपस्तिथि में जावद स्तिथ महात्मा गांधी महाविद्यालय के एन एस एस के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया । उसके पश्चात तारापुर ग्रामीण क्षेत्र में अभिभाषक दिनेश नागर एवं नामदेव समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ वृक्षारोपण किया गया उसी क्रम में सुआखेड़ा के सामुदायिक भवन परिसर और अंततः जावद उप जेल परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया । प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी वृक्षारोपण तो किया गया परंतु इस बार वृक्षारोपण में कोरोना काल को देखते हुए कुछ ऐसे वृक्षों का भी रोपण किया गया जिससे आने वाले भविष्य में आमजन को लाभ हो जैसे कि कुछ जड़ी बूटियों के रोपण में अर्जुन, बरगद, करण, नीम इत्यादि जड़ी बूटियों का भी वृक्षारोपण किया गया इसका मुख्य कारण यही है कि उक्त जड़ी बूटियों से हृदय रोग, त्वचा रोग एवम दंत रोग इत्यादि जैसे जटिल रोगों हेतु आम जनता तक सुलभता के साथ पहुंच सके और उन्हें इन जड़ी बूटियों से लाभ मिल सके इस भावना को लेकर कारखाना प्रबंधन ने मुख्यतः ध्यान रखते हुए वृक्षारोपण किया वही साकरिया ने बताया कि जावद उप जेल के जेलर के निवेदन पर प्रत्येक कैदी को भी एक एक पोधा भेंट किया गया जो कि शासन के द्वारा पेरोल बढ़ाने के निर्णय पर उनके द्वारा घर पहुंच कर वृक्षारोपण करना है । वहीं कारखाना प्रबन्धन ओर जेलर की एक सराहनीय पहल है। कारखाना प्रबंधन आम जनता के साथ जन हित के कार्यों में सदैव तत्पर खड़ा है। उक्त जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से मनसुख साकरिया ने दी।

Related Post