Latest News

पेड़ पौधों में रहते हैं भगवान पर्यावरण रक्षा में करे योगदान

Neemuch headlines June 5, 2021, 6:49 pm Technology

नीमच। विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के आवाहन पर अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्रेचिंग ग्राउंड ग्राम भोलियावास मैं चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन के द्वारा चार नीम के पौधे ट्री गार्ड की सुरक्षा के साथ लगाए गए, इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी ने कहा कि सभी व्यक्ति एक पौधा इस बारिश में जरूर लगाएं, एक पौधा जीवन भर हमें बहुत कुछ देता है। जैसे 50 साल में एक पेड़ हमारे इतने काम आता है,17.50 लाख रुपए की ऑक्सीजन का उत्पादन, 41 लाख रुपए के पानी की रिसाइकिलिंग, 300 पेड़ मिलकर खत्म कर सकते हैं एक व्यक्ति द्वारा जीवन भर में फैलाये गए प्रदूषण को पेतीस लाख रुपए के वायु प्रदूषण का नियंत्रण 3% के लगभग तापमान कम करता है 3 किलो कार्बन डायऑक्साइड सोखता है। हर साल 18 लाख रुपए के जमीन के कटाव खर्च पर रोक लगाता है। संस्था सदस्य अंकित सोनी ने कहा कि दुनिया भर में हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के महत्व को बताना है दुनिया भर में पर्यावरण ने हमें जो कुछ भी दिया है। उसका सम्मान करने और इसकी रक्षा करने प्रतिज्ञा लेने के लिए इसे मनाया जाता है, सभी सदस्यों ने स्लोगन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति यह संदेश दिया कि प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग बंद करें, सांसे हो रही कम पेड़ अधिक से अधिक लगाओ, वायु प्रदूषण को रोको अधिक से अधिक पौधे लगाओ आदि। इस अवसर पर टेचिंग ग्राउंड प्रभारी राजेंद्र गोहर, संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी, सदस्य चंदा सालवी, पूनम धाकड, मुकेश धाकड़, अंकित सोनी, प्रो.संदीप सोनीगरा, नवनीत अरोंदेकर एवं पूजा मिश्रा उपस्थित थे!

Related Post