Latest News

नगरवासी जल संकट से हो रहे परेशान, नगर परिषद का जल सप्लाई उंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा

विनोद पोरवाल June 5, 2021, 6:45 pm Technology

कुकडेश्वर। नगरवासी लगातार जल संकट से जूझ रहे स्थाई समाधान नहीं होने से आम जनता को पेयजल के लिए भारी मशक्कत करना पड़ रही पिछले वर्ष हुई कम बारिश की वजह से कुएं बावडियों के सुख जाने एवं सहस्त्र मुखेश्वर महादेव तालाब के खाली रह जाने के अभाव में नगर के सभी जल स्त्रोत सुख जाने से ऐसी स्थिति में सिर्फ नल और हैंडपंपों का ही सहारा है जहाँ 15000 की आबादी और नगर में करीब 1600 नल उपभोक्ता जिन्हें पांचवे रोज 15-20 मिनट नल जल सप्लाई हो रहा पानी के 50 टैंकर प्रतिदिन पेयजल स्त्रोत वाले कुआं से लेकर अन्य सार्वजनिक महादेव मंदिर कुआं मुक्तिधाम कुआं एवं पानी की टंकी के समवेल में डाले जा रहे है जिसके चलते नागरिकों को बमुश्किल 15:20 मिनट पानी मिल रहा वह भी बिना फैशर के ऐसी स्थिति में नागरिकों की पेयजल आपूर्ति कैसे हो इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। ज्ञात हो नगर की महिलाओं द्वारा 1 मार्च को जल समस्या को लेकर नगर कांग्रेस के बैनर तले पानी की समस्या को लेकर घेराव भी किया था नगर पत्रकार संघ के द्वारा भी एक ज्ञापन जल समस्या को लेकर 2 मार्च को जिला कलेक्टर को दिया था जिला कलेक्टर की अनुमोदना से नगरीय प्रशासन एवं विकास प्रबंधक अभियंता द्वारा नगर में पेयजल समस्या से निपटने के लिए एक दिन छोड़कर एक दिन नल जल सप्लाई उपलब्ध करवाने हेतु टैंकरों से परिवहन करने की अनुमति नगर परिषद को दी गयी नगर के पेयजल स्त्रोत सहस्त्र मुखेश्वर सुंदर तालाब पड़दा दरवाजा बोर गायरी चौक बोर जल संकट के चलते बंद पड़े गोर तलब है सरकारें आई और गई लेकिन किसी ने भी नगर की महत्वपूर्ण जल समस्या के स्थाई निदान की कोई व्यवस्था नहीं की पुर्व में शासन ने गांधी सागर समूह पेयजल योजना से 21 गांव को जोड़ा गया था लेकिन रखरखाव के अभाव मे योजना बंद हो गई वर्तमान में खानखेड़ी योजना से कुकड़ेश्वर को पेयजल प्रदान करने की योजना पर कार्य जारी है

नगर पेयजल समस्या समाधान के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एल सूर्यवंशी ने बताया कि पानी का संकट है नगर में प्रतिदिन 50 टैंकर सार्वजनिक कुओं में डलवाया जा रहे हैं किसी भी तरह से जनता को परेशान नहीं होना पड़े इसके साथ ही नप के निजी 15 टैंकर भी अन्यत्र कुएं से पानी लाकर नप के कुएं में डाल रहे हैं सुर्यवंशी ने बताया कि 81 करोड़ की खानखेड़ी योजना का कार्य चल रहा है जिसमें करीब चार-पांच किलोमीटर पाइप और डालना है लेकिन इस वर्ष तक यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाएगा इस योजना का लाभ अगले सत्र में ही मिलेगा।

Related Post