Latest News

खबर का असर- शनिवार को अधिक लोगों को मिलेगा वैक्सीनेशन का फायदा

निर्मल मूंदड़ा June 4, 2021, 8:53 pm Technology

रतनगढ में 18+ नागरिकों की वैक्सीन संख्या बढकर हुई 240 एवं 45+ की संख्या हुई 100

रतनगढ। नगर में शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ परिसर में 18 प्लस का वैक्सीनेशन सेंटर पर जिला वैक्सीनेशन अधिकारी के अनुसार 18 प्लस के वैक्सीनेशन के 120 डोज की संख्या रतनगढ़ के लिए निर्धारित की गई थी। जिसके अनुसार टोकन भी वितरित कर दिये गए थे लेकिन वैक्सीन डोज की संख्या 120 ही होने एवं वेक्सीन लगवाने वालों की संख्या अधिक होने के चलते कई लोगों को बिना टोकन व वैक्सीन लगवाए वापिस अपने घर पर जाना पडा। इस बाबत का समाचार एवं वैक्सीन संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका असर आज देखने को मिला है जनहित के लिए प्रकाशित इस खबर को संबंधित अधिकारियों ने तुरंत अपने संज्ञान में लेते हुए जिला वेक्सीनेशन अधिकारी नीमच एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जावद डॉ.राजेश मीणा के द्वारा रतनगढ मे वेक्सीन डोज की संख्या 120 से बढाकर डबल 240 कर दी गई है। जिससे अधिक से अधिक नागरिकों को वेक्सीनेशन का लाभ मील सकेगा। कस्बा पटवारी विजय राज सेवक ने बताया कि रतनगढ़ शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर कल शनिवार को 18+प्लस के लिए लगने वाली वैक्सीन डोज की संख्या बढ़ाकर 240 कर दी गई है इसके साथ ही 45 प्लस वालों के वैक्सीन की संख्या भी पूर्व मे निर्धारित संख्या से बढ़ाकर 100 कर दी गई है। इससे अधिक लोगों को वेक्सीनेशन का लाभ मिल सकेगा।शनिवार को प्रातः 8 बजे से क्रमानुसार टोकन वितरित कर पूरी पारदर्शिता से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए सभी नागरिक गण वैक्सीन सेंटर पर पहुंचकर अपने टीका लगवाए।

Related Post