Latest News

जन स्वास्थ्य रक्षकों ने कैबिनेट मंत्री, नीमच विधायक और जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

डॉ बबलु चौधरी June 4, 2021, 8:51 pm Technology

नीमच। जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन नीमच जिला कमेटी पदाधिकारियो के प्रतिनिधिमंडल ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना महामारी और टीकाकरण को लेकर अपनी मांगों के समर्थन में आज कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार और जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया है कि हम जन स्वास्थ्य रक्षक पूर्व से ही शासन द्वारा 6 माह का प्राथमिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए हैं और अपने अपने गांव में ग्राम वासियों को स्वास्थ्य सेवाएं भी विगत 20-25 वर्षों से देते आ रहे हैं और गत वर्ष भी कोरोना महामारी में भी हमने अपनी अहम भूमिका निभाई है, और कोरोना ही नहीं शासन की प्रत्येक स्वास्थ्य संबंधी योजना में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं शासन की एक कड़ी के रूप आने वाली प्रत्येक महामारी में हम दिन रात एक कर के स्वास्थ्य विभाग की एक बहुत बड़ी सहायता करने में अपनी भूमिका अदा करते हैं। आज की विषम परिस्थिति में भी हमने 80% ग्राम वासियों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार प्राथमिक उपचार देकर स्वस्थ किया है संभावित कोरोना लक्षण वाले ग्राम वासी की संपूर्ण जांच और उपचार के लिए तुरंत उप स्वास्थ्य केंद्र जिला चिकित्सालय में रेफर किया है, और प्रत्येक मरीज और उनके परिवार वालों का मनोबल बढाया है और किल कोरोना व संपूर्ण टीकाकरण में हमारी प्रभावी भूमिका रहेगी। जन स्वास्थ्य रक्षकों की जिले में एक निश्चित संख्या है जिस की सूची सीएचएमओ नीमच के पास पूर्व में दी जा चुकी है! टीम ने ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कोरोना की तीसरी लहर और पुरे मध्यप्रदेश मे टीकाकरण मे सेवा व ग्राम स्वास्थ्य व्यवस्था में जन स्वास्थ्य रक्षकों की सहभागिता को स्थायी सेवा को सुनिश्चित करने की कृपा करें! प्रदेश के मुखिया का एक आदेश मध्यप्रदेश के समस्त ग्राम वासियों के लिए और बेरोजगार जन स्वास्थ्य रक्षको के लिए वरदान साबित होगा। कलेक्टर और सभी जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द हम इस पर विचार करेंगे और मांगों का उचित निदान करने का पूरा पूरा प्रयास करेंगे। आज ज्ञापन देने वालों में विशेष रूप से प्रांतीय जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष शिव नारायण गुर्जर कार्यवाहक अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा सचिव दशरथ सिंह सोनगरा मिडीया प्रभारी मोहनलाल नागदा, संरक्षक मदन लाल नायक, कोषाध्यक्ष नेपाल सिंह चुंडावत, नीमच तहसील अध्यक्ष गोपाल सिंह भाटी जीरन तहसील अध्यक्ष रामलाल शर्मा और जिला कार्यकारिणी सदस्य अंतिम मोगरा आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मिडीया प्रभारी मोहनलाल नागदा द्वारा दी गई।

Related Post