जिले में आज आए मात्र 9 पॉजिटिव, इसके साथ ही जिले का आंकड़ा पहुंचा यहां तक पढ़े खबर

Neemuch headlines June 3, 2021, 9:17 pm Technology

नीमच। आज दिंनाक 3 जून गुरुवार को नीमच जिले से संबंधित नीमच लेब, सुपरा टेक लेब से कुल 951 सैम्पल की रिपोर्ट आई है। जिसमें 942 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है और 9 रिपोर्ट पॉजीटीव आई है। नीमच जिले का गुरुवार का पॉजिटिविटी रेट 0.94 प्रतिशत रहा है।  इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों का अब तक का कुल आंकड़ा 7773 हो चुका है वहीं जिले में अब तक 7491 लोक पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

Related Post