Latest News

बारिश से पुर्व नगर परिषद ने कीचड़ और गंदगी से भरे नालो की साफ़ सफाई पर दिया ध्यान

विनोद पोरवाल June 3, 2021, 9:05 pm Technology

कुकड़ेश्वर। नगर परिषद के द्वारा बारिश के पुर्व नगर के चारों ओर बने नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर से प्रारंभ कराया। मनासा एसडीएम व प्रशासक मनीष जैन व मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सूर्यवंशी के निर्देशन में बारिश के पानी की निकासी सुलभता से हो इसके लिए बस स्टैंड की पुलिया के दोनों नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ करवाने के साथ नगर के अन्य छोटे-बड़े नालों व नालियों की सफाई भी बारिश के पूर्व की जाएगी। उक्त जानकारी स्वच्छता नोडल अधिकारी अनिल डबकरा ने बताया कि दरोगा उमेश आदिवाल की देखरेख में सफाई कामगार द्वारा नालों की सफाई की जा रही है। इसी प्रकार शीघ्र ही श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव को भरने वाले आणि आश्रम वाले नाले की भी शीघ्र सफाई की जाएगी। इसके लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने निर्देश देकर महादेव तालाब के जल स्तर बढाने वाले नाले वेस्ट वेयर व डैम पर पट्टी लगाने का कार्य बारिश पूर्व किया जाएगा। नगर का जल स्तर बढ़ाने वाले महादेव तालाब का गहरीकरण का कार्य भी कलेक्टर के आदेश आने के बाद शीघ्र इंजीनियर द्वारा लाइनिंग करवाने के बाद आमजन को मिट्टी निकालने की अनुमति देकर गहरी करण करवाया जाएगा।

Related Post