Latest News

तेज हवा बारिश से गिरी पान की पनवाड़ीे से पान कृषकों को हुआ लाखों का नुकसान

विनोद पोरवाल June 3, 2021, 9:02 pm Technology

कुकड़ेश्वर। नौतपा के आखरी रोज चली तेज आंधी व तूफान के साथ बारिश से कुकड़ेश्वर के तीन पान कृषकों को हुआ लाखों का नुकसान कृषक महेश टोडा़वाल पार्षद ने बताया कि मेरी माता जी के नाम से ढोढर ब्लॉक में एक बीघा में करीबन 700 कोतरें की पनवाड़ी बना रखी थी जिसकी लागत करीबन 3 लाख रुपये आती है पान कृषक श्रीमती भंवरीबाई राधेश्याम तमोली निवासी कुकड़ेश्वर की कृषि भूमि ढोढर ब्लॉक में होकर उक्त भूमि एक बीघा जमीन पर पान का बेरेजा पनवाड़ीे बना रखी जिसमें करीबन दो लाख रुपये के पान लगे हुए थे दिनांक दो जून को दोपहर चली तेज आंधी तुफान के साथ हुई बरसात व ओले गिरने से पान की पनवाड़ी जमींदोज हो गई जिससे पनवाड़ी में गले पानो को नुकसान हुआ इसी प्रकार साकरीया खेड़ी ग्राम पंचायत से लगे सुरेश पिता कन्हैयालाल तमोली की पनवाड़ी करीबन 350 कोतरें में बनी जिसके गिर जाने से पानो के टूट-फूट होने से करीबन दो लाख रुपये का नुकसान का आकलन पान कृषक महेंद्र कुमार तमोली ने बताया पूरे वर्ष की मेहनत से पान की खेती खड़ी करी थी लेकिन तेज आंधी हवा तूफान से पनवाड़ी गिर जाने से नुकसान हुआ इसी प्रकार सुभाष भगत की करीबन 300 कोतरें की पनवाड़ी गिर जाने से नुकसान हुआ पान किसानों ने शासन से उक्त नुकसान का मौका मुआयना कर मुआवजा दिलवाने की मांग की जनप्रतिनिधियों व संबंधितों से की।

Related Post