Latest News

पुलिस चेकिंग पाइंट एक साथ दो गाड़िया चढ़ी पुलिस के हत्थे, कार से अफिम तो ट्रक से भारी मात्रा में मिला डोडाचूरा पढ़े ये खबर

नरेंद्र गहलोत June 3, 2021, 4:43 pm Technology

निम्बाहेड़ा। दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चितौडगढ़ व अदिति चौधरी पुलिस उप अधीक्षक वृत भदेसर के नेतृव में अवैध अफीम व अफीम डोडाचुरा की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थानाधिकारी कैलाशचन्द्र सोनी पु.नि. के निर्देशन में गठित टीम द्वारा 2 जून 2021 को महादेव तिराहा सरहद मोजा सामरी हाईवे रोड पर नाकबन्दी के दौरान निम्बाहेडा की तरफ एक कार अल्टो K10B / LÛi नम्बर PBO8BS0193 आई, जिसको रोकने का ईशारा किया तो उक्त का चालक द्वारा नाकाबन्दी तोड कर भागने की कोशिश की, जिस पर बैरियर आडे लगा कर रोका चालक कार की फाटक खोल कर निकल कर भागने की कोशिश करने लगा जिसे यथा स्थिति बैठे रहने की हिदायत की। इसी दौरान निम्बाहेडा की तरफ से एक पंजाब पासिंग नम्बर की ट्रक आई जिसे देखकर उक्त कार में बैठे दोनों व्यक्ति और हडबडा गया तथा चालक बार-बार फाटक खोल कर निकल कर भागने की कोशिश करने लगा। निम्बाहेडा की तरफ से आये ट्रक के चालक को रोकने का ईशारा किया तो ट्रक के चालक द्वारा ट्रक को नाकाबन्दी स्थल पर कार के पास लाकर रोका तथा रूकते ही फाटक खोली की मन थानाधिकारी मय जाप्ता के ट्रक की फाटक के पास पहुँच कर ट्रक के चालक को यथा स्थिति बैठे रहने की हिदायत की गई। ट्रक पर नम्बर PB 03AF3771 लिखे हुये थे। नाकाबन्दी के दौरान रोकी गई अल्टो कार एवं ट्रक दोनों वाहन पंजाब पासिंग है। अल्टो कार में चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हरविन्दर सिंह पिता शेर सिंह जाति जट सिंख उम्र 34 साल निवासी सलाना तहसील अमलों पुलिस थाना अमलो जिला फतेहगढ़ साहिबा (पंजाब) होना बताया। कार में चालक के पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अवतार सिंह पिता रूलदा सिंह जाति जट सिख उम्र 45 साल निवासी समसपुर पुलिस थाना भादसोन जिला पटियाला (पंजाब) होना बताया। तत्पश्चात ट्रक चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अमरिक सिंह पिता रूलदा सिंह जट सिख उम्र 42 साल निवासी समसपुर तहसील नाभा पुलिस थाना भादसोन जिला पटियाला (पंजाब) होना बताया। उक्त कार अल्टो K10B / LÚi नम्बर PB08BS0193 की तलाशी ली तो कार के डेस्क बोर्ड दो दर्शी पोलिथीन कि थैली मिली जिसमें 1 किलो 100 ग्राम ग्राम अवैध अफीम होना पाया गया। तत्पश्चात ट्रक नम्बर PB03AF3771 के चालक अमरिक सिंह पिता रूलदा सिंह जट सिख उम्र 42 साल निवासी समसपुर तहसील नावा पुलिस थाना भादसोन जिला पटियाला (पंजाब) को स्वयं की व उसके कब्जे शुदा उक्त ट्रक कि तलाशी के दौरान ट्रक की बॉडी में प्याज के कट्टो के निचे कुल 16 कट्टों अवैध पिसा हुआ अफीम डोडाचुरा होना पाया गया, प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ पिसा हुआ अवैध अफिम डोडा चुरा का कुल वजन 400.220 किलोग्राम मय बारदान के हुआ। हरविन्दर सिंह, अमरिक सिंह एवं अवतार सिंह को उक्त अवैध अफिम एवं अवैध अफिम डोडा चुरा बिना अनुज्ञा पत्र के परीवहन करना उक्त कृत्य धारा 8/18, 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाया जाने प्रकरण पजिबद्ध कर तफतीश नारूलाल उनि द्वितिय थानाधिकारी पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा द्वारा किया जा रहा है।

कार्यवाही करने वाली टीम :-

थानाधिकारी पुलिस थाना शम्भूपुरा कैलाश चन्द्र सोनी के नेतृत्व में लक्ष्मण सिंह सउनि, बिन्दु सिंह हैड कानि, डालचन्द हैड कानि, हरफूल मीणा कानि, मुकेश कुमार कानि, श्योपत कानि, संदीप कानि, गिर्राज प्रसाद कानि, दिलीप कुमार कानि ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया।

Related Post