Latest News

जिला प्रेस क्लब का टीकाकरण शिविर संपन्न, 45 पत्रकारो का हुआ वैक्सीनेशन

Neemuch headlines June 3, 2021, 8:18 am Technology

नीमच। कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रेस क्लब नीमच का दूसरा टीकाकरण शिविर बुधवार को जाजू कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ। इस मौके पर प्रशासन के सहयोग से 18 से 44 आयु वर्ग के 45 पत्रकारों और मीडियाकर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया। कोरोना संक्रमण काल में निस्वार्थ भाव से पत्रकारिता कर रहे मैदानी पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए पूर्व में जिला प्रेस क्लब नीमच ने जिला मुख्यालय पर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पत्रकारों का टीकाकरण शिविर आयोजित किया था, जिसमें भी करीब 45 से अधिक पत्रकारों का वैक्सीनेशन किया था। बुधवार को मैदानी पत्रकारों और मीडियाकर्मियों का टीकाकरण शिविर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जाजू कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस मौके पर करीब 45 मैदानी पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को पहले डोज का टीका लगवाया गया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रेस क्लब नीमच के पदाधिकारियों ने गत दिनों कलेक्टर मंयक अग्रवाल से मुलाकात कर 18 से 44 आयु वर्ग के पत्रकारों और मीडियाकर्मियों का वैक्सीनेशन कराने की मांग की थी, जिस पर कलेक्टर अग्रवाल ने जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमएल मालवीय को पत्रकारों के लिए आनसाईट टीकाकरण शिविर लगाने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश के बाद बुधवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ और 18 से 44 आयु वर्ग के पत्रकारों और मीडियाकर्मियों का टीकाकरण किया गया। शिविर सुबह 11 बजे शुभारंभ अतिरिक्त जिला न्यायाधीश संजयकुमार जैन, एसडीएम एसएल शाक्य, सीएमएचओ डॉ. महेश मालवीय, जिला टीकाकरण अधकारी डॉ. एमएल मालवीय आदि के आतिथ्य में हुआ और करीब दोपहर करीब 2 बजे तक टीकाकरण शिविर चला। शिविर में जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णु परिहार, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव भारतसिंह सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष श्याम गुर्जर, कपिलसिंह चौहान, सुयोग मानव, हेमेंद्र शर्मा, राकेश परिहार, अभिषेक शर्मा आदि ने वास्तविक पत्रकारों की पहचान कर उन्हें टीकाकरण कक्ष की ओर बढाया। जहां फील्ड में कार्यरत 45 पत्रकारों को को-वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के विजय बड़ोने, शिव शर्मा और उनकी टीम का सहयोग रहा। शिविर के दौरान वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मप्र के जिलाध्यक्ष डॉ. जीवन कोशिक उनके साथियों ने मीडियाकर्मियों को पेरासिटामोल टेबलेट का वितरण भी किया।

Related Post