Latest News

जिले के ब्लॉक का सबसे बड़ा अस्पताल पालसोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहा सौतेला व्यवहार, कोरोना टीकाकरण से वंचित स्थानीय लोग

योगेश बैरागी June 2, 2021, 8:50 pm Technology

पालसोड़ा। देश मे कोरोना महामारी से बचाने कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसका प्रचार व प्रोत्साहित के लिए युद्ध स्तर पर अमला लगा हुआ है। लेकिन नीमच जिले के ब्लॉक का सबसे बड़ा अस्पताल ग्राम पालसोड़ा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरोना टीकाकरण केंद्र से वंचित है। आपको बता दे कि वैक्सीन डोज के मामले में सबसे पहले ब्लॉक तहसील स्तर पर ग्राम पालसोड़ा में टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने किया था लेकिन फर्स्ट डोज खेप के बाद आज दिनाँक तक पुनः इसे प्रारम्भ नही किया गया। या तो शासन की लापरवाही कहे या फिर ढील कहे। फर्स्ट टीकाकरण के समय भी यहां अच्छी संख्या में लोगो ने उत्साह में टिका लगवाया था लेकिन बाद में यहां वैक्सीन नही आने से अभी तक यह अस्पताल मूकदर्शक बनकर बैठा है। जंहा वर्तमान में 18+ युवाओं का टीकाकरण जोर-शोर से चल रहा है, लेकिन पालसोड़ा क्षेत्र में युवा अभी भी वैक्सीन से वंचित है, उसके बाद भी अगर किसी को लगाना हो तो 15 किलोमीटर दूर जीरन या आसपास के सेंटरों पर जाना पड़ रहा है। रोज सेकड़ो लोग वैक्सीन के लिए चक्कर काटते ओर उदास होकर घर चले जाते है। ब्लॉक के सबसे बड़े अस्पताल की अगर ये हालात है तो ऐसे में सवाल उठता है कि ब्लॉक होने के बाद भी यहां वैक्सीन का इंतज़ार करना पड़ रहा है या तो लापरवाही कहे या तो स्थानीय प्रशासन की उदासीनता माना जाए। शुरुवाती वैक्सीन शुभारंभ पर 45+ टीकाकरण में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने अपने कार्यो का गुणगान बखूबी किया था, लेकिन शुरुवाती पलो में ही यह सिमट के रह गया। जंहा बाद में यहां की सुविधाओं की ओर इनका ध्यान नही गया।

इनका कहना:-

45+ वालो के फर्स्ट डोज वापस पुनः एक या दो दिन प्रारम्भ हो जाएगा।

वही 18+ टीकाकरण अगले सप्ताह में प्रारम्भ हो जाएगा।

-डॉ. प्रवीण पांचाल, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पालसोड़ा

Related Post