मनासा कोविड़ सेंटर से आज 2 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लोटे

Neemuch headlines June 2, 2021, 8:42 pm Technology

मनासा। आज कोविड सेंटर मनासा से दो मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। ठीक होकर जाने वाले मरीजो से सेंटर की व्यवस्थाओ के बारे में पूछा इस पर सभी मरीजों ने सेंटर की बहुत अच्छी प्रशंसा की और सभी को बीमार होने पर सेंटर पर भर्ती होने को कहा ठीक होने वाले मरीजों में 80 वर्ष नौजिया बाई और 75 वर्षीय गीताबाई निवासी कुकड़ेश्वर थे। दोनों मरीज करीबन 10 से 12 दिनों पूर्व से भर्ती थे दोनों को ऑक्सीजन की कमी थी डिस्चार्ज के अवसर पर डॉक्टर कैलाश मालवीय, सीएचओ हंस राज वर्मा, फार्मासिस्ट सुनील मालवीय, नर्सिंग स्टाफ सोनू गरासिया, बिंदिया शर्मा, मनीषा ग्वाले, आशा नायक, प्रियंका कारपेंटर उपस्थित रहे। सभी ने ताली बजा कर मरीजों के स्वस्थ होने पर उनका अभिवादन किया और उन्हें स्वस्थ और प्रसन्न रहने को कहा।

Related Post