Latest News

छोटी-छोटी खुशियां बांट कर बाल सुरक्षा दिवस मनाया

Neemuch headlines June 2, 2021, 8:29 pm Technology

नीमच! चाइल्ड रिलीफ मिशन ने भिन्न-भिन्न गतिविधि आयोजित कर बाल सुरक्षा दिवस मनाया, म.प्र.जन अभियान परिषद के नेतृत्व में संस्था द्वारा आज पारदी बस्ती ग्राम मालखेड़ा एवं बांछड़ा समुदाय नेवड पहुंच कर सभी बच्चों को बाल अधिकार जैसे जीने का अधिकार,सुरक्षा का अधिकार, सहभागिता का अधिकार, वृद्धि एवं विकास का अधिकार से अवगत कराया, संकल्प पर्यावरण मित्र के सचिव किशोर बागड़ी ने बालिका सुरक्षा, बाल यौन शोषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह, कुपोषण जैसे संवेदनशील गंभीर विषयों अपने विचार व्यक्त किये, संस्था सदस्य तन्मय अग्रवाल और दीपक अग्रवाल के सहयोग से सभी बच्चों, महिला और पुरुषों को तीन सो मास्क और केले का वितरण किया गया। सभी रहवासियों को मास्क वितरित कर उसके उपयोग के बारे में बताया, इसी कड़ी में महावीर बस्ती पहुंच कर सभी सदस्यों ने सभी बच्चों को हरी मेथी के पौष्टिक खाकरे एवं एप्पल जूस दिया। इस अवसर पर चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन अध्यक्ष अनूप सिंह चौधरी, सदस्य श्रीमती चंदा सालवी, श्रीमती पूनम धाकड़, गौरव शर्मा, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के सचिव किशोर बागड़ी, विजय और नवनीत आदि उपस्थित थे!

Related Post