नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, एसडीओपी मनासा संजीव कुमार मुले के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक केएल दांगी व उनकी टीम द्वारा वाहन चोरी में लिप्त 03 आरोपीयों को किया गिरफ्तार | एसडीओपी मनासा संजीव मुले द्वारा बताया गया कस्बा मनासा से मजेजी हास्पीटल व माडल युनिटी कौंचिग क्लास के सामने से मोटर सायकल चोरी हुई थी जिसमें पतारसी हैतु सूचना तंत्र मजबुत कर आरोपीयों की पतारसी हैतु निर्देशित किया गया था जिस पर थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक केएल दांगी व उनकी टीम द्वारा व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग कर तथा अपना सुचना तत्र मजबूत कर आरोपी इमरान पिता अजीज मोहम्मद रंगरेज उम्र 31 साल नि० पटेल कालोनी मनासा, अजय उर्फ बल्ला पिता प्रहलाद ग्वाला उम्र 22 साल नि० पटेल कालोनी मनासा व नीरज पिता मनोहर रावत उम्र 22 साल नि० जुनासात मनासा को चोरी की मोटर सायकल सहित गिरफ्तार किया गया जिन्होने पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा मनासा में मजेजी हास्पीटल माडल कोचीग क्लासेस के सामने, नीमच में चोरडीया अस्पताल के सामने से 2 मोटर सायकल व गोमाबाई नेत्रालय के सामने से 1 मोटर सायकल व एयु स्माल बैंक के सामने से 01 मोटर सायकल चोरी करना कुबुल किया है। जिस पर थाना मनासा पर अपराध क 189 / 2021 धारा 379 भादवि 190 / 2021 धारा 379 भादवि व थाना नीमच केंट के अपराध कं 260 / 2021 धारा 379 भादवि 273 / 2021 धारा 379 भादवि 274 / 2021 धारा 379 भादवि.. 277 / 2021 धारा 379 भादवि थाना नीमच सिटी पर अपराध कं 265 / 2021 धारा 379 भादवि के पंजिबध्द होकर विवेचना जारी है
विशेष योगदान:-
चीता आरक्षक पंकज राठोर, चिता आरक्षक पंकज भलवारा,
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक केएल दांगी व उनकी टीम प्रआर भंवरसिंह भुरिया आर लालसिंह, प्रआर जितेन्द्र राडोदिया, आर पंकज राठोर, प्रआर राजकुमार यादव, आर पंकज भलवारा आर श्यामसिंह देवडा, आर अनिल असवार आर अनिल धाकड आर तेजसिंह सिसोदिया, आर प्रदिप तिवारी, सेनिक घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा।