नीमच जिले के लिए बहुत बड़ी राहत भरी खबर आज मात्र 4 पॉजिटिव

Neemuch headlines June 1, 2021, 9:28 pm Technology

नीमच। आज जून माह के पहला दिन जिले के लिए बड़ा राहत देने वाला साबित हुआ। आज जिले में नीमच लेब, सुपरा टेक लेब से कुल 1481 की रिपोर्ट आई है। इसमें 1476 रिपोर्ट नेगेटिव है और 4 रिपोर्ट पॉजीटीव है। नीमच जिले का मंगलवार का पॉजिटिविटी रेट 0.33 प्रतिशत रहा है। 

Related Post