Latest News

बाजार खुलते ही व्यापारीयों ने अपनी सुरक्षा हेतु किये कड़े प्रतिबंध

विनोद पोरवाल June 1, 2021, 7:56 pm Technology

कुकड़ेश्वर। इस बार विश्व व्यापी कोरोना महामारी के चलते लंबे अरसे के कोरोना कर्फ्यू के बाद कोविड गाईड लाईन अनुसार बाजार को खोलने के नीमच जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशन व आदेश के बाद अनलॉक प्रक्रिया के अनुरूप कुकड़ेश्वर के व्यापारियों ने बिना किसी शासन-प्रशासन व नगर परिषद के हस्तक्षेप के अपनी नैतिक जिम्मेदारी और कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अपनी दुकाने सुचारू रूप से प्रारंभ की है जिसमें वर्तमान में किराना व्यापारी साग सब्जियां फल फ्रूट आटा चक्की खल कपास खेती किसानी हेतु खाद आदी दुकाने सुचारू रूप से खोली गई और व्यापारियों ने कोविड-19 अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही नियम का पालन करते हुए अपनी दुकानों के सामने गोले बनाकर यहां तक की सड़क पर लिखवा कर अपनी दुकानदारी पूर्ण रूप से प्रांरभ की व्यापारियों का कहना है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए हमें सावधानी रखना जरूरी है 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी इस प्रकार से शांति पुर्ण रुप से दुकाने सुचारू चल रही एक बात देखने में आयी की अनलाक होते ही बाजारों में जहाँ रोनक बड़ना थी वही पुरे दिन व्यसतम रहने वाले बाजार में सन्नाटा छाया रहा इसी क्रम में अन्य दुकानों को भी खोलने की प्रक्रिया प्रांरभ करना चाहिए रेडीमेड कपडा जनरल चाय आदि की दुकानें भी खोलने की मांग उक्त छोटे व्यापारी जो चाय की व अन्य छोटी दुकानों से अपना गुजारा कर रहे उन्हें भी शासन की गाईड लाईन से खोलने की मांग सभी छोटे व मझले व्यापारी ने की शासन प्रशासन 144 लागु रख कर सतत् निगरानी में नियम के तहत सभी दुकानों को खोल कर सभी को रोजगार दे ऐसा नगर के बुध्दि जिवी वर्ग के लोगों का कहना है व नगर के सभी व्यापारीयों की मांग है।

Related Post