Latest News

विक्रम सीमेंट प्रबन्धन ने मनासा में बने नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट में चार सौ सीमेंट बेग भेट किए, लोकार्पण के बाद किया किया अवलोकन

संजय पंड्या June 1, 2021, 9:49 am Technology

खोर। मनासा में कोरोना महामारी के कारण क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के अधक प्रयासों से नीमच जिले की जनता के लिए मनासा में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य सम्पूर्ण हो चुका है, जिसका दिनांक 31 मई 2021 को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के करकमलों द्वारा जनता की सेवा में वर्चुअल लोकार्पण कर समर्पित कर दिया गया है । ज्ञात हो कि उक्त प्लांट तहसील व ब्लाक स्तर का सबसे बड़ा प्लांट निर्माण हुआ है । वहीं नीमच जिले का सबसे बड़ा कारखाना विक्रम सीमेंट ग्राम खोर में स्थापित है । जिसने जन हित मे मनासा में बने ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण हेतु मनासा विधायक की अपील पर कारखाना अधिशाषी अध्यक्ष बीजनेश्वर मोहंती व सहयोगी प्रबन्धन महोदय गिरीश कुमार पंत, जयंत सिंह और मनसुख साकरिया के द्वारा रोगी कल्याण समिति मनासा को मनासा स्तिथ राठौड़ ट्रेडर्स से निर्माण हेतु चार सौ सीमेंट के बैग उपलब्ध करवाकर भेंट किए गए थे। वहीं नव निर्मित और लोकार्पित ऑक्सीजन प्लांट के अधक प्रयासों हेतु क्षेत्रीय विधायक मारू को सीमेंट कारखाने के ग्रामीण विकास विभाग प्रबन्धक ने विभाग के कर्मचारी राजेश व्यास के साथ प्रबन्धन कि और से बधाई और शुभकामनाएं भी प्रेषित कर अवलोकन किया। उक्त ऑक्सीजन प्लांट को लेकर मनासा क्षेत्र ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण नीमच जिले में हर्ष व्याप्त है । और इस सरहानिय कार्य के अधक प्रयासों के लिए विधायक माधव मारू ओर विक्रम सीमेंट प्रबन्धन और स्थानीय दानदाताओ की नीमच जिले में भी सरहाना की जा रही है । जनता को होने वाले लाभ को देखा जाए तो इस प्लांट से तीन सौ पच्चीस लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकेगा जो कि जिले वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात है । वहीं दूसरी ओर प्रबन्धन के द्वारा कोरोना काल में किए जा रहे कार्यों से निश्चित ही जनता को लाभ भी निरंतर मिल रहा है चाहे वो सैनिटाइजर छिड़काव का कार्य हो चाहे आसपास की पंचायतों में मास्क और सैनिटाइज वितरण का कार्य हो कोरोना महामारी को लेकर जनता के प्रति किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं हो इस चिंता के विषय को लेकर कारखाना प्रबंधन जिले और क्षेत्र की जनता को सेवा प्रदान करने के लिए निरन्तर ठोस कदम उठा रही है । वहीं साकरिया ने बताया कि इसी प्रकार जन हित के कार्यों में समस्त कारखाना प्रबन्धन सदैव शासन - प्रशासन और जनता के साथ विकास कार्यों ओर ऐसी विकट परिस्थितियों में साथ खड़ा है। वहीं अवलोकन के दौरान विधायक मारू ने भी कारखाने के समस्त प्रबन्धन का आभार माना और निरंतर किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए बधाई भी दी । ऑक्सीजन प्लांट लगभग पूर्ण निर्माण होकर जनता की सेवा के लिए तैयार है । उक्त जानकारी प्रेस को सीमेंट कारखाने के ग्रामीण विकास विभाग के प्रबंधक मनसुख साकरिया ने दी ।

Related Post