मनासा। थाना प्रभारी कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व में मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए मनासा पुलिस टीम ने अवैध डोडाचूरा पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की। पुलिस ने दो कारो से ले जाया जा रहा 124 किलो डोडाचूरा जब्त किया जाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार रात मे मनासा पुलिस को सूचना मिली की तस्कर दो कारो मे डोडाचूरा लेकर के नीमच तरफ जाने वाले है। इस खबर पर खेल मैदान के सामने कुंडखेडा पर पर कार्यवाही करते हुए कार क्रमांक MP 44 CA 0052 को और कार क्रमांक MP 20 CE 1501 को रोकते कार क्रमांक एमपी 20 सीई1501 ने पुलिस पर गाडी चढ़ा दी। इस दौरान टीम के आर अनील धनगर पर कार चढने से पुलिस उसको संभालती इतने मे उक्त कार का चालक विशाल पिता मानसिंह गुर्जर नि लसुल्डीया आंत्री कार को छोड़कर भाग गया। पकड़ा गया आरोपी का नाम कन्हैया लाल पिता रामेस्वर जाति गुर्जर उम्र 26 वर्ष नि ग्राम लसुडिया आंत्री थाना कुकडेश्वर जिला नीमच है। मनासा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते आरोपियों के कब्जे वाली कारों से 1 क्वींटल 24 किलो डोडाचूरा बरामद कर दोनो ही कारो को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 187/21 धारा 307.353.332 भादवि 132/177 मोटर व्हीकल एक्ट तथा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण में जब्त डोडाचूरा के संबंध में स्तोत व गंतव्य के बारे मे व घटना में और कौन कौन लोग संलिप्त है इसके संबंध में विवेचना की जाकर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम उक्त कार्यवाही मे सउनि भोपालसिंह सउनि महेश गिरोठिया, प्रआर राजकुमार धनगर, आर देवेन्द्र सिंह चौहान, श्याम सिंह, अनिल, देवेन्द्र गुर्जर, रमेश बैरागी सैनिक घनश्याम का महत्वपुर्ण योगदान रहा। विशेष भूमिका
उक्त कार्यवाही मे आर 475 देवेन्द्र सिंह चौहान और आर 54 अनील धनगर की विशेष भूमिका रही है। आरोपी विशाल गुर्जर द्वारा आर 54 अनील धनगर पर कार चढा देने से वह घायल हुए है।